scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

ब्वॉयफ्रेंड की मौत पर पता चली प्रेग्नेंसी की बात, महिला की दर्दनाक कहानी

heartbroken story
  • 1/10

प्यार में डूबे कपल्स जब जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं तो भविष्य के कई सपने बुनते हैं. जब ये साथ अचानक छूट जाए तो जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है. एक महिला ने अपनी ऐसी ही दर्दनाक कहानी सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है जिसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 2/10

UK की हना प्रोबर्ट और बार्डली पिछले कई सालों से साथ थे और पेरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे थे. एक दिन अचानक रोड एक्सिडेंट में बार्डली बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. 22 साल की हना ने लिखा है, 'हमारा प्यार अटूट था. वो बहुत अच्छा इंसान था.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 3/10

'बार्डली की ख्वाहिश थी कि वो जल्द से जल्द पिता बन जाए. हम पिछले कई दिनों से इसके लिए कोशिश भी कर रहे थे. भविष्य को लेकर हमने एकसाथ बहुत प्लानिंग की थी. जब उसकी मौत की खबर मिली तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया. दो दिनों तक तो मेरे आंखों के आगे कुछ धुंधला-धुंधला सा रहा. मै कुछ सोच पाने की ही हालत में नहीं थी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
heartbroken story
  • 4/10

'मुझे याद भी नहीं कि बार्डली की मौत के बाद के दो दिन मेरे कैसे गुजरे. जब दो दिनों के बाद मैंने खुद को संभाला तो पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जो कि पॉजिटिव आया. मैं बार्डली के बच्चे की मां बनने वाली थी. ये मेरे लिए एक मीठा-कड़वा पल था जो मुझे जिंदगी भर याद रहेगा.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 5/10

'मेरे शरीर के अंदर बार्डली का एक हिस्सा बड़ा हो रहा था लेकिन मेरा दिल हर बार टूट जाता था कि बार्डली कभी नहीं जान पाएगा कि वो पिता बन गया है. उसकी वो इच्छा पूरी हो गई है जिसके लिए हमेशा इंतजार करता था. उसकी मौत के बाद अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताना आसान काम नहीं था.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 6/10

'आखिरकार मैंने फैसला किया कि उसके अंतिम संस्कार के समय सारे रिश्तेदारों के सामने मैं अपनी प्रेंग्नेसी का ऐलान करूंगी. ये बहुत भावुक करने वाला फैसला था लेकिन मुझे यही सही लग रहा थ और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाई. मुझे आज भी वो दिन याद है जब वो अपने काम पर जा रहा था और मैने उसे किस करते हुए कहा था कि शाम को जल्दी आ जाना. मुझे क्या पता था कि मैं उसे ऐसे आखिरी बार जिंदा देख रही हूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 7/10

'बार्डली की मां ने मुझे खबर दी थी कि एक कार क्रैश में उसकी मौत हो गई है. ये सुनकर मुझे ऐसा लगा कि मेरे आसपास की पूरी दुनिया रुक गई है. मुझे इस बात पर तब तक यकीन नहीं हुआ जब तक मैंने खुद अपनी आंखों से उसकी डेडबॉडी नहीं देख ली. उसे ऐसा देखकर लग रहा था कि जैसे वो बस गहरी नींद में सो रहा हो. मैं बार-बार रोते हुए उसे उठने के लिए कह रही थी. ये जानते हुए भी कि वो मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चला गया है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 8/10

'आखिरकार मैंने किसी तरह खुद को संभाला और उसकी आखिरी इच्छा को सही ढंग से पूरा करने का फैसला किया. नौ महीने के बाद मैंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. बेटे का नाम मैंने आर्ची बार्डली रखा. उसको जन्म देना मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था. मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि बार्डली मेरे साथ ही है.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

heartbroken story
  • 9/10

'जब आर्ची को मैंने पहली बार देखा तो ऐसा लगा कि वो बार्डली की ही कॉपी है. आर्ची बिल्कुल अपने पिता की ही तरह दिखता है. मेरे लिए ये बहुत सुकून देने वाला एहसास है. मैं अपने दिल को ये सोचकर तसल्ली देती हूं कि जाते-जाते बार्डली मुझे एक तोहफा दे गया है. मैं जानती हूं कि अगर वो जिंदा होता तो कमाल का पिता बनता.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
heartbroken story
  • 10/10

'आर्ची अब तीन साल का हो चुका है और उससे मुझे ऐसी हिम्मत मिलती है जो पहले मुझमें कभी नहीं थी. मैंने बार्डली की सारी तस्वीरें इकट्ठा करके रखी हैं. उसके कुछ पंसदीदा कपड़े भी संभाल कर रखें हैं और जब आर्ची बड़ा होगा तो ये सारी चीजें मैं उसे दूंगी. बार्डली के साथ मेरा रोमांस भले कम समय के लिए रहा हो लेकिन उसके प्यार ने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement