आज की तेज रफ्तार जिंदगी में एक ओर तो 'वफा', 'सच्चा प्यार' और 'उसूल' जैसे शब्द विलुप्त होते नजर आ रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर इनकी प्रासंगिकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है.
अपने जीवनसाथी से उम्रभर 'वफा' करने पर हम खुद तो स्वस्थ, सबल बनते ही हैं, यह नई पीढ़ी के लिए भी 'आदर्श' का काम करती है.
यह अलग बात है कि आज के दौर में विवाहेतर संबंधों के मामलों में इजाफा हो रहा है.
बात तो यहां तक पहुंच चुकी है कि लोग इसे आधुनिक जीवनशैली की उपज मानकर इसे ज्यादा असहजता से नहीं लेते.
फिर भी पुराने सिद्धांतों की अहमियत पहले की तरह बरकरार है.
वैसे एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ‘जैसा बाप, वैसा बेटा’ की तर्ज पर अभिभावकों के रिश्ते में पिता के वफादार न होने पर पुत्र के भी अपनी पत्नी के साथ धोखा करने की आशंका बढ़ जाती है.
रिपोर्ट के मुताबिक प्राग में चार्ल्स विश्वविद्यालय के एक दल द्वारा इस बारे में शोध किया गया.
अध्ययन में यह बात सामने आई कि 'धोखेबाजी' परिवार दर परिवार आगे बढ़ती है.
शोधकर्ताओं का मानना है कि कम से कम पुरुषों के मामले में तो ऐसा होने की आशंका अधिक होती है.
अध्ययन के अनुसार महिला और पुरुष दोनों के ही विवाहेतर प्रेम-प्रसंग हो सकते हैं.
स्थिति तब विकट हो जाती है, जब बेटे की बढ़ती उम्र में भी पिता खुद को वफादार न रख सके.
ऐसी हालत में पुत्र के भी धोखेबाज होने की आशंका बढ़ जाती है.
रिसर्च में यह पाया गया कि लड़की के मामले में मां के वफादार न होने पर ऐसी स्थिति नहीं बनती.
यानी लड़की की मां अगर बेवफा हो जाए, तो वह अपनी मां के नक्शेकदम का अनुसरण करे, इसकी आशंका कम ही है.
शोध में कहा गया है कि लड़के अपने आसपास की दुनिया को देखते हुए बड़े होते हैं और उनके पिता अच्छे या बुरे सभी मामलों में उनके आदर्श होते हैं.
शोध के दौरान अध्ययनकर्ताओं ने व्यक्तिगत तौर पर कई सवाल पूछें.
इसमें रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति विश्वास, यौन-संबंधों को लेकर उनके विचार, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और वफादारी के बारे में जानकारी ली गई.
अध्ययन के अनुसार महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के संबंध सेक्स से ज्यादा प्रेरित होते हैं.
पाया गया कि पुरुष के भटकाव पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अपने संबंधों (मुख्य रिश्ते) में खुश और संतुष्ट है या नहीं.
पुरुष आम तौर पर प्रेम प्रसंगों में शामिल होते हैं.
पुरुष ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि वे सेक्स और इसमें साथी के तौर पर कई महिलाओं का साथ चाहते हैं.
हार्वर्ड में हुए एक नए शोध के मुताबिक स्कूल के दिनों में सहयोगियों पर धौंस जमाने वाले बच्चे बड़े होने पर अपनी पत्नी या प्रेमिका पर शारीरिक अत्याचार कर सकते हैं.
सर्वे में अपनी पत्नी पर शारीरिक अत्याचार करने वाले लोगों में से 38 प्रतिशत ने माना कि वे अपने बचपन में सहयोगियों पर खूब धौंस जमाते थे.
शोध के सह लेखक और ‘हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ में एसोसिएट प्रोफेसर जे सिल्वरमैन का कहना है कि धौंस जमाने और घरेलू हिंसा को ‘अधिकार’ के साथ जोड़ा जा सकता है.
सिल्वरमैन का कहना है, ‘‘इसका मतलब यह है कि वे महिला हैं और आप पुरुष हैं, इसलिए आपको ऐसा करने का पूरा अधिकार है.’’
शोधकर्ताओं ने इसके लिए 18 से 35 वर्ष तक उम्र के 1,491 पुरुषों का सर्वे किया.
इन सारे तथ्यों को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि अच्छी आदतें अच्छा फल देने वाली साबित होती हैं.
कहावत भी है कि जैसा बोओगे, वैसा काटोगे. इसे ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
प्यार में पूरा समर्पण हो, तो जिंदगी खुशहाल हो जाती है.
सेक्स सिर्फ इंसान के लिए ही नहीं, हर प्राणी के लिए जरूरी है, पर पूरे संयम के साथ...