उन्होंने बताया कि उस समय वहां कॉलेज का एक ही गर्ल्स हॉस्टल था. अंजलि से बात करने के लिए पिचाई गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े हो जाते थे और जब भी कोई लड़की हॉस्टल के अंदर जाती थी तो वो उससे अंजलि को भेजने के लिए कहते थे. फिर वह लड़की हॉस्टल में जाकर चिल्लाती- 'अंजलि, तुमसे मिलने के लिए सुंदर बाहर खड़ा है.'