ब्राजील के लॉ प्रोफेसर और सामाजिक कार्यकर्ता देबोरा डिनिज का कहना है कि सेक्स पर अब तक की बनी सभी संयम नीतियां न सिर्फ अप्रभावी हैं, बल्कि किशोर गर्भावस्था और यौन संबंधित रोगों में भी ये असफल साबित हुई हैं.' डिनिज का कहना है कि हम धार्मिक मान्यताओं के आधार पर सरकारी नीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.