scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

धोखेबाज पत्नी को पति ने किया माफ, लेकिन वफादारी के लिए रख दी ये अजीब शर्त

महिला की कहानी
  • 1/10

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी शादीशुदा जिंदगी का एक बड़ा राज खोला है. महिला दो बच्चों की मां है और उसका कहना है कि उसका पति अब उस पर तीसरे बच्चे का दबाव डाल रहा है जो वो नहीं चाहती है.

(Representative Photo:Pixabay)

महिला का अफेयर
  • 2/10

पति तीसरा बच्चा क्यों चाहता है, इसकी वजह भी महिला ने बताई है. महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उससे एक बहुत बड़ी गलती हुई थी. उसने बताया कि दो साल पहले उसका ऑफिस में एक सहकर्मी के साथ अफेयर था जिसका अब उसे बहुत अफसोस है.
 

(Representative Photo:Pixabay)

पति को दिया धोखा
  • 3/10

महिला ने लिखा, 'अपने पति हैरी से मेरा प्यार कम हो गया था. मुझे लग रहा था कि मेरा प्रेमी मुझसे सच्चा प्यार करता था. मैं उसके साथ एक नया जीवन शुरू करने के सपने देखने लगी थी. लेकिन मेरा दिल तब टूट गया जब मुझे पता चला कि वो किसी और महिला के लिए मुझे धोखा दे रहा है.'
 

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
प्रेमी ने दिया धोखा
  • 4/10

महिला ने लिखा, 'अपनी जिंदगी बर्बाद करने की जिम्मेदार मैं खुद ही हूं. इन सबमें सबसे खराब बात ये हुई कि मेरे अफेयर का पता मेरे पति को चल गया. वो पूरी तरह से टूट गया लेकिन उसने मुझे माफ कर दिया. हमने एक-दूसरे को समझाया और अपनी शादी बचाने में कामयाब रहे.'

(Representative Photo:Pixabay)

तीसरे बच्चे की चाह
  • 5/10

महिला ने आगे लिखा, 'हैरी अब तीसरा बच्चा चाहता है और मुझे इसकी वजह पता है. ये सिर्फ इसलिए है क्योंकि वो इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहता है कि मैं उसके साथ हमेशा रहूंगी. मैंने उसे कई बार इस बात का भरोसा दिलाया है कि मैं अब कभी किसी और से अफेयर नहीं करूंगी और मैंने जो भी किया है उसका मुझे अफसोस है.'

(Representative Photo:Pixabay)

महिला की दुविधा
  • 6/10

महिला ने अपनी परेशानी बताते हुए लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं तीसरा बच्चा संभाल पाऊंगी. मैं अभी भी भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर हूं लेकिन हैरी मुझसे बार-बार तीसरा बच्चा पैदा करने को कह रहा है.'

(Representative Photo:Pixabay)

दो बच्चों की मां की कहानी
  • 7/10

'मैं वास्तव में अब एक और बच्चा नहीं चाहती. अपनी दोनों प्रेग्नेंसी मे मैं बहुत बीमार रही थी और फिर से वही सब सोचकर मुझे घबराहट हो रही है. मानसिक तौर पर भी मैं तीसरे बच्चे के लिए तैयार नहीं हूं. मेरे लिए दो बच्चे ही संभालना बहुत मुश्किल का काम है. मैंने अपने दोस्तों से सुना है कि तीन बच्चे पालना मां के लिए कितना कठिन होता है.'

(Representative Photo:Pixabay)

किए पर पछतावा
  • 8/10

महिला ने लिखा, 'हाल ही मे मुझे अपने पुराने प्रेमी का एक ईमेल मिला जिसमें वो मेरा हालचाल पूछ रहा था. मैंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि हैरी ये देखे. उसका मेल देखने के बाद एक बार फिर मुझे सब कुछ याद आ गया. मुझे अपने किए पर फिर पछतावा होने लगा कि मैंने हैरी को कितना दुख पहुंचाया है.'  
 

(Representative Photo:Pixabay)

खुद से किया वादा
  • 9/10

'मुझे खुद से नफरत होने लगी है कि मैंने उसे इतना असुरक्षित महसूस करा दिया है. मुझे पता है कि मैं उसके भरोसे के लायक नहीं हूं, लेकिन मुझे उसे उसके विश्वास की जरूरत है. अब मैं उसे कभी किसी तरह की तकलीफ नहीं दूंगी.'

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
वफादार रहने का वादा
  • 10/10

महिला ने अंत में लिखा, 'जो भी हुआ लेकिन तीसरा बच्चा तो समस्या का हल नहीं हो सकता है. मैं हैरी को समझाने में लगी हूं कि मैं अब वैसी नहीं हूं जैसी 2 साल पहले थी. मैं उसको अब कभी धोखा नहीं दूंगी. मैं हमेशा उससे प्यार करूंगी और उसके प्रति वफादार रहूंगी. इसके लिए उसे मुझे तीसरे बच्चे से बांधने की जरूरत नहीं है.'
 

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
Advertisement