scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

Relationship stories: 'पत्नी ने मुझे धोखा दिया लेकिन उसके बाद का झटका ज्यादा बड़ा था'

क्रेग की कहानी
  • 1/10

शादी में धोखा मिलने के बाद ज्यादातर लोग टूट जाते हैं और अपनी शादी खत्म करने का फैसला कर लेते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 36 साल के क्रेग की कहानी कुछ अलग है. क्रेग ने एक टॉक शो पर अपनी कहानी बयां की है. क्रेग ने बताया कि वो अपनी पत्नी केट के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहा था. अचानक एक दिन केट ने कहा कि उसे फुटबॉल खेलना सीखना है. क्रेग के लिए ये बात अजीब थी क्योंकि उसे पता था कि केट को खेल में कोई दिलचस्पी नहीं थी.       

(Representative Photo:Pixabay)                         
 

पोर्टल पर बयां किया दर्द
  • 2/10

क्रेग ने लिखा, 'मैंने केट को फुटबॉल की ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहित किया. मैं उसका खेल देखने के लिए फील्ड में भी जाता था लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने मुझे वहां आने से मना कर दिया. वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा वक्त गुजारती थी. मैं जब भी पूछता कि क्या मैं भी तुम लोगों के साथ आ सकता हूं तो उसका जवाब होता था कि ये सिर्फ टीम के लोगों का ग्रुप है और पार्टनर्स को यहां आने की इजाजत नहीं है.'

(Representative Photo:Pixabay)
 

पत्नी पर हुआ शक
  • 3/10

क्रेग ने लिखा, 'केट घर अक्सर लेट आती थी. मैंने गौर किया कि वो अक्सर अपने साथी खिलाड़ी जोन्नो की बात करती थी. मैंने शायद ही उसके मुंह से किसी और साथी का नाम सुना हो. बेड पर भी हमारा प्यार पहले जैसा नहीं था. आखिरकार मैंने उससे पूछ लिया कि क्या उसे अब मुझमें दिलचस्पी नहीं रही. केट ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और मैं बेवजह की बातें कर रहा हूं. हालांकि मुझे शक हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है.'

(Representative Photo:Pixabay)
 

Advertisement
फोटी खींच ली
  • 4/10

'मैंने एक दोस्त की कार ली और रात के समय फुटबॉल फील्ड पर गया. मैंने देखा कि केट और जोन्नो एक दूसरे को गले लगा रहे थे. टीम के सभी साथियों को केट और जोन्नो के बारे में पता था. कार की तरफ जाते हुए दोनों ने एक दूसरे को किस किया. ये देख कर मैं पूरी तरह टूट गया. मैं बेवकूफ सा महसूस कर रहा था.' क्रेग ने केट और जोन्नो की किस करते हुए फोटो खींच ली थी.

(Representative Photo:Pixabay)
 

एक और मौका देने का ख्याल
  • 5/10

क्रेग ने लिखा, 'ये देखने के बाद भी मेरे मन में अपनी शादी खत्म करने का ख्याल नहीं आया क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करता था. मैंने उसकी बेवफाई के लिए खुद को जिम्मेदार माना कि शायद मेरे प्यार में ही कोई कमी रह गई होगी. मैं सोचने लगा कि मैंने ऐसा क्या किया या फिर क्या नहीं किया जिसकी वजह से वो किसी और के करीब चली गई.'


(Representative Photo:Pixabay)
 

फोटो देख रोने लगी पत्नी
  • 6/10

क्रेग ने बताया, 'उस रात मैंने केट से जोन्नो के बारे में पूछा और उसे उन दोनों की फोटो भी दिखाई. ये देखकर वो रोने लगी और माफी मांगने लगी. उसने कहा कि उसके और जोन्नो के बीच फिजिकल रिलेशन नहीं है और उन्होंने बस एक-दूसरे को किस और गले लगाया है. हालांकि, मुझे उसकी बातों पर यकीन नहीं था क्योंकि टीम के साथ जाने के नाम पर वो पिछले वीकेंड घर नहीं आई थी.'

(Representative Photo:Pixabay)
 

शादी ना खत्म करने का फैसला
  • 7/10

'मैंने अपने आपको समझा लिया था कि मैं शादी को खत्म नहीं करूंगा और जो कमियां रह गईं हैं उन्हें दूर करने की कोशिश करूंगा लेकिन केट ने कहा कि वो जोन्नो से प्यार करती है. इसके बाद मेरे पास अपनी शादी तोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. बर्बादी से ज्यादा मुझे अपनी बेइज्जती महसूस हो रही थी.'


(Representative Photo:Pixabay)
 

 मनोचिकित्सक से मिला
  • 8/10

क्रेग ने लिखा, 'मेरे दोस्तों ने इस समय मेरा बहुत साथ दिया लेकिन फिर मैं अपना दुख कम नहीं कर पा रहा था. मैं खुद को हारा हुआ महसूस कर रहा था. आखिरकार दिल का बोझ हल्का करने के लिए मैं एक मनोचिकित्सक से मिला. मनोचिकित्सक से मिलने के बाद मैं काफी बेहतर महसूस करने लगा.'

(Representative Photo:Pixabay)
 

जिंदगी में आगे बढ़ा क्रेग
  • 9/10

अंत में क्रेग ने लिखा, 'इस पूरे घटनाक्रम को दो साल बीत चुके हैं और मैं एक नए पार्टनर के साथ अच्छी जिंदगी गुजार रहा हूं. केट ने भी दोबारा शादी कर ली लेकिन जोन्नो से नहीं. उन दोनों का रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चला था. उन दोनों के अलग होने की वजह जानने और केट से फिर संपर्क करने की मुझे कोई इच्छा नहीं थी. 


(Representative Photo:Pixabay)
 

Advertisement
खुद के लिए तर्क
  • 10/10

'आज भी मैं अपने आपको यही तर्क देता हूं कि भले ही केट ने मुझे अपने तरीके से प्यार किया हो लेकिन उसने मुझसे इतना प्यार नहीं किया कि वो मेरे लिए वफादार रह सके.'


(Representative Photo:Pixabay)

(ये कहानी ऑस्ट्रेलिया के एक कपल की है, उनकी निजता का ध्यान रखते हुए उनकी पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.)

Advertisement
Advertisement