scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस

कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 1/8
चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 45,000 से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चीन में कोरोना वायरस के डर से शादी न कर पाने वाले एक प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी इन दिनों काफी वायरल हो रही है.
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 2/8
14 फरवरी या नी वैलेंटाइन-डे के दिन दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस ने चीन में ऐसा हड़कंप मचाया कि दोनों चाहकर भी शादी नहीं कर पा रहे हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 3/8
दरअसल लड़की पेशे से एक नर्स है जो एक झेजियांग प्रांत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की देख-रेख कर रही है. ये इस आईसोलेशन वॉर्ड को शीशे की दीवारों में कैद कर दिया गया है जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हो सकता है.
Advertisement
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 4/8
नर्स का मंगेतर जब उससे मिलने अस्पताल आया तो दोनों के बीच शीशे की दीवार ने उन्हें बांटे रखा. एक दूसरे को देखकर दोनों की आंखों में आंसू आ गए.
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 5/8
शीशे की दीवार दरमियां रहते हुए भी दोनों ने मास्क पहनकर ही एक दूसरे को किस किया. सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 11 दिन बाद एक दूसरे को देखा था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 6/8
फोन पर बातचीत के दौरान लड़के ने लड़की से कहा, 'कोरोना वायरस का खतरा खत्म होते ही शादी कर लेना.'
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 7/8
कोरोना वायरस से न सिर्फ पीड़ित लोगों की जिंदगी पर फर्क पड़ा है, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी इस वक्त बड़े संकट में हैं. सबके चिंता है कि ये वायरस न जाने कब किसे अपना शिकार बना ले.
कोरोना वायरस का डर: चेहरे पर नकाब-शीशे के आर-पार से किस
  • 8/8
चीन में सामने आए कोरोना वायरस के मामले दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, यूएई, साउथ कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, कनाडा और नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Advertisement