scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

एक साल से प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी महिला, पति की चालाकी समझ लिया तलाक

महिला की आपबीती
  • 1/10

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल के 'द डिवोर्स डायरी' कॉलम में अपनी आपबीती बताई है. एश्ले नाम की इस महिला की ये कहानी वाकई हैरान करने वाली है. एश्ले ने बताया कि उसे शुरू से घूमने-फिरने का बहुत शौक रहा है और वो शादी नहीं करना चाहती थी. हालांकि, 30 साल की उम्र में आने के बाद अपने दोस्तों की शादी देखकर एश्ले को भी लगा कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए.
 

महिला की आपबीती
  • 2/10

एश्ले ने लिखा, 'करीब एक साल बाद मेरी जिंदगी में मैथ्यू आया. हम एक ही ऑफिस में थे. धीरे-धीरे हमारी नजदीकियां बढ़ने लगीं. हम अक्सर मिलते थे और करीब एक साल के बाद एक रोमांटिक हॉलीडे पर मैथ्यू ने मुझे प्रपोज किया. मैं बहुत खुश थी. हम तीन घंटे तक अपने भविष्य के बारे में बातें करते रहे. जैसे कि हम कहां-कहां घूमने जाएंगे, कहां रहेंगे और आगे क्या करेंगे. उसने मुझसे बच्चों के बारे में भी पूछा और मैंने जवाब दिया कि मैं इसे भाग्य पर छोड़ती हूं. अगर बच्चे होते हैं तो अच्छी बात है और अगर नहीं भी होते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
 

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 3/10

'हमने जल्द ही शादी कर ली और धीरे-धीरे मेरे व्यवहार में कई तरह के बदलाव आने लगे. हमारी शादी को चार साल हो गए थे और अपने दोस्तों के बच्चों को देखकर मेरा मन भी होने लगा कि मै प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश करूं. मैंने मैथ्यू से कहा कि बच्चे को लेकर मैंने अपना इरादा बदल दिया है. मैं अब बच्चा चाहती हूं. पहले मैं इस बात को लेकर उलझन में थी लेकिन अब मैंने इस चीज के लिए पूरी तरह मन बना लिया है. हालांकि, जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि मैंने कुछ गलत बोल दिया है क्योंकि ये सुनने के बाद मैथ्यू नाराज हो गया था.'
 

Photo: Getty Images 

Advertisement
महिला की आपबीती
  • 4/10

'मैथ्यू ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी बिना बच्चों के गुजारने का निर्णय किया था जबकि मुझे अच्छी तरह याद था कि मैंने शादी से पहले उससे किसी भी तरह का ऐसा वादा नहीं किया था. उसने कहा कि बच्चा होने के बाद हम घूम-फिर नहीं पाएंगे जिसे मैंने मानने से इनकार कर दिया. कुछ दिनों तक हमारी बहस ऐसी ही चलती रही फिर एक दिन अचानक मैथ्यू ने कहा कि वो भी इसके लिए तैयार है और हमें बच्चे के लिए कोशिश शुरू करनी चाहिए. ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गई थी.'

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 5/10

'हमारे शुरू के 6 महीने तो अच्छे गुजरे लेकिन उसके बाद टेस्ट और डॉक्टर्स के अप्वाइंटमेंट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो रुकने का नाम नहीं ले रहा था. बहुत कोशिश के बाद भी मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी. मेरी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल आती थीं. मेरी डॉक्टर ने कहा कि कभी-कभी प्रेग्नेंट होने में एक साल तक का भी समय लग जाता है तो मुझे परेशान नहीं होना चाहिए. आखिरकार देखते-देखते एक साल निकल गए और मेरी प्रेग्नेंसी नहीं हो पाई.'

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 6/10

'आखिरकार मेरी डॉक्टर ने मेरे साथ मैथ्यू को भी कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी. मैंने मैथ्यू से जब अप्वाइंटमेंट बुक करने को कहा तो वो मुझ पर बुरी तरह भड़क गया. उसने कहा कि जब बच्चा नहीं हो रहा है तो हमें इसके लिए कोशिश छोड़ देनी चाहिए. इस बात को लेकर हमारे बीच बहुत लड़ाई हुई. हमने तीन सप्ताह तक बात नहीं की. फिर एक दिन अचानक रात में मैथ्यू ने जो बातें कहीं, वो सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.'

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 7/10

'मैथ्यू ने बताया कि उसकी पहले भी एक शादी हो चुकी है. इतना ही नहीं, उसकी पहली पत्नी बच्चा नहीं चाहती थी और वो प्रेग्नेंट ना हो सके, इसके लिए मैथ्यू ने नसबंदी करा ली थी. मुझे अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा था. ऐसा लग रहा था कि मैथ्यू कोई और ही भाषा बोल रहा है. वो अच्छी तरह जानता था कि उसकी वजह से मेरा प्रेग्नेंट होना संभव नहीं है फिर भी वो मेरे साथ झूठी कोशिश करता रहा.'
 

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 8/10

'मैथ्यू ने इसके पीछे कई तरह के तर्क दिए कि जिस तरह मैंने अचानक बच्चे की इच्छा जताई, शायद उसी तरह किसी दिन अचानक मैं बोल दूं कि मुझे बच्चा नहीं करना है. शायद मैं ये मान लूं कि बच्चा होना मेरे भाग्य में नहीं है और फिर हम इसकी कोशिश छोड़ देंगे. इस तरह मुझे ज्यादा दुख भी नहीं होगा. मैं सुनकर भी हैरान हो रही थी कि जो चीज पहले ही पता है, उसे भाग्य के भरोसे छोड़ने का नाम कैसे दिया जा सकता है.'
 

Photo: Getty Images 

महिला की आपबीती
  • 9/10

एश्ले ने लिखा, 'इस घटना को 6 महीने हो चुके हैं और मैं अभी भी सदमे में हूं. ऐसा लगता है कि मैं किसी परियों की कहानी से निकलकर अचानक धरती पर आ गिरी हूं. मैं जितनी जल्दी हो सके, इस शादी को खत्म करना चाहती थी. मैंने अपनी बहन जो कि वकील है, उससे तलाक के पेपर तैयार करने को कहा. हालांकि मुझे सबसे पहले पुलिस के पास जाना चाहिए था क्योंकि मैथ्यू ने जो मेरे साथ किया वो किसी क्राइम से कम नहीं है.'
 

Photo: Getty Images 

Advertisement
महिला की आपबीती
  • 10/10

एश्ले अभी इस सदमे से बाहर नहीं निकलने के लिए थेरेपिस्ट की मदद ले रही है. एश्ले ने लिखा, 'इतने बड़े धोखे को भूलना आसान काम नहीं है. मुझे अपने रिश्ते की हर छोटी-छोटी बात याद आती है. प्रेग्नेंट ना हो पाने की वजह मैं खुद को मानती थी. मुझे लगता था कि मेरा शरीर ही मेरा साथ नहीं दे रहा है. मेडिटेशन, योग, डाइट में बदलाव से लेकर मैंने एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट तक लिया और सबकुछ जानते हुए भी वो आदमी मुझे धोखा देता रहा.'  एश्ले की बहन अब उसके पास रहने के लिए आई हैं ताकि उसे इस सदमे से निकलने में मदद मिल सके.
 

Photo: Getty Images 

Advertisement
Advertisement