ड्रग लेने की आदी एक सेक्स वर्कर ने एक पोर्टल पर कहानी शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उसके एक क्लाइंट ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी. 27 साल की फैबियान डी सूजा सिर्फ नौ साल की थी, जब उसकी जिंदगी की बर्बादी की कहानी शुरु हुई.
प्रतीकात्मक तस्वीर
2/20
ब्राजील की फैबियान डी सूजा का उससे 10 साल बड़े सौतेले भाई ने रेप किया था. उस समय फैबियान की उम्र महज नौ साल थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
3/20
फैबियान उस समय में अपनी मां, सौतेले पिता और सौतेले भाई के साथ घर में रहती थी. फैबियान ने बताया कि जब उसके सौतेले भाई ने उसका रेप किया तो वो बेहोश हो गई थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement
4/20
इस घटना के बाद फैबियान ने खुदकुशी की भी कोशिश की लेकिन उसके सौतेले पिता ने उसे बचाया और उसकी मदद की.
प्रतीकात्मक तस्वीर
5/20
फैबियान का कहना था कि सब कुछ जानने के बाद भी उसकी मां ने किसी को कुछ नहीं कहा और उसे दूर नानी के घर लेकर चली गईं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
6/20
नानी के घर में रहने के दौरान फैबियान की मुलाकात एक ड्रग तस्कर से हुई. इसके बाद फैबियान ने ड्रग लेना शुरु कर दिया. इससे परेशान उसकी मां फिर उसे नानी घर से दूसरे शहर लेकर चली गईं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
7/20
दूसरे शहर में फैबियान की मां को एक पार्टनर मिल गया. 16 साल की उम्र में फैबियान ने घर छोड़कर वापस अपने सौतेले पिता के घर जाने का फैसला किया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
8/20
वही सौतेले पिता, जिसके बेटे ने फैबियान का रेप किया था. फैबियान ने लिखा, 'मैं अपने सौतेले पिता की हालत समझ सकती हूं. जो भी हुआ उसमें उनकी कोई गलती नहीं है और मैं अभी भी उन्हें डैड बोलती हूं.'
प्रतीकात्मक तस्वीर
9/20
फैबियान ने बताया कि उसकी ड्रग की बुरी लत हो चुकी थी और वह घर में भी पूरे समय नशा करती थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement
10/20
एक दिन फैबियान के सामने ही उसके एक दोस्त की ड्रग के ओवरडोज से मौत हो गई, जिसके बाद उसने नशा छोड़ने का मन बना लिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
11/20
फैबियान अपने सौतेले पिता का घर छोड़कर एक दोस्त के घर रहने चली गई और उसके बाद से वेश्यावृति की धंधे में आ गई. फैबियान अब 18 साल की हो चुकी थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
12/20
फैबियान ने बताया कि वो हफ्ते में दो दिन प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती थी और बाकी के दिन एक जहाज पर काम करने जाती थी जहां ड्रग की तस्करी होती थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
13/20
फैबियान ने लिखा, 'मैंने फिर से ड्रग लेना शुरु कर दिया. मैं सड़कों पर सो जाती थी. कई लोगों ने मुझे मारा, मेरा रेप किया. मैं एक जगह सोती थी और कहीं और उठती थी. मेरे बगल में कोई न कोई अजनबी पुरुष सोया रहता था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
14/20
चार साल तक ऐसा ही चलता रहा. फिर एक दिन प्रॉस्टिट्यूशन के काम के दौरान फैबियान के पास एक क्लाइंट आया जिसका नाम नेय था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
15/20
फैबियान अपनी सर्विसेज के लिए नेय से 13000 रुपए लेती थी और वो सारे रुपए ड्रग खरीदने पर खर्च कर देती थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement
16/20
फैबियान ने बताया, 'काम और ड्रग के नशे में मैं लगभग 20 दिनों से नहीं सोई थी. फिर एक दिन नेय मुझे अपने साथ एक होटल में लेकर गया जहां मैं सात दिन तक बस सोती रही.'
प्रतीकात्मक तस्वीर
17/20
इस दौरान नेय किसी को भी फैबियान से मिलने नहीं देता था यहां तक कि उसके पुराने दोस्तों से भी. किसी काम से अगर फैबियान को बाहर जाना भी पड़ता तो नेय उसके साथ ही जाता था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
18/20
फैबियान ने लिखा, 'वो मुझे मेरे अतीत से दूर ले जा रहा था. शुरू के 3 महीने तो मैं इस आदमी से नफरत करती थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
19/20
लेकिन नेय की हिम्मत और धैर्य रंग लाई और उसने फैबियान के दिल में जगह बना ली. दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने लगे.
प्रतीकात्मक तस्वीर
20/20
6 साल तक रिलेशन में रहने के बाद फैबियान और नेह ने शादी कर ली. फैबियान अब एक ब्यूटी सैलून में काम करती है और युवाओं को ड्रग से दूर रहने की सलाह देती है.