scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...

गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 1/10
पाकिस्तान में एक शख्स को चोरी-छिपे तीसरी शादी करना भारी पड़ गया. कराची में दो शादीशुदा महिलाओं की जिंदगी तबाह कर चुका युवक सोमवार को जब तीसरी शादी करने जा रहा था तभी पहली पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ आ धमकी. इसके बाद जो हुआ, वो शायद ही वहां मौजूद लोग कभी भूल पाएं.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 2/10
कराची के एक मैरिज हॉल में एक शादी को गैर-कानूनी ठहराते हुए मदीहा नाम की एक महिला ने बवाल खड़ा कर दिया. अपने बच्चे के साथ मैरिज हॉल पहुंची महिला ने बताया कि शादी रचाने वाला आसिफ रफीक उसका पति है.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 3/10
ये सुनते मदीहा के रिश्तेदारों ने आसिफ को दौड़ा-दौड़कर पीटना शुरू कर दिया. उसके कपड़े इस कदर फाड़ दिए कि उसे टेबल पर बिछे कपड़े से अपना बदन ढकना पड़ा.
Advertisement
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 4/10
मदीहा ने बताया कि उन दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है. शादी में दूल्हे की मुश्किलें तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब महिला ने इसे दूसरी नहीं बल्कि तीसरी शादी बताया.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 5/10
महिला ने अपने पति की पोल खोलते हुए बताया कि उसकी एक और बीवी है जो जिन्ना यूनिवर्सिटी में काम करती है. मदीहा को जब पहली पत्नी के बारे में पता लगा तो आसिफ ने उससे माफी मांगी और कहा कि वह अभी भी उसी के साथ रहेगा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 6/10
पीड़ित महिला ने आसिफ की दूसरी पत्नी को भी उसकी करतूत के बारे में बता दिया है. मदीहा के पास उसके भी लगातार मैसेज आ रहे हैं.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 7/10
महिला ने बताया कि आसिफ ये कहकर घर से निकला था कि वह तीन दिन के लिए हैदराबाद (पाकिस्तान) जा रहा है. लेकिन महिला को इस बात की भनक थी कि वह झूठ बोलकर किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने वाला है.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 8/10
ये मामला जब पुलिस थाने पहुंच तो पीड़ित पक्ष ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर नाराजगी जताई. मदीहा ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके साथ मुजरिमों जैसा व्यावहार करने की बजाए उसका साथ दे रही है.
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 9/10
पुलिस ने मीडिया को भी थाने के अंदर दाखिल होने से इनकार कर दिया. आसिफ जब नजर बचाकर थाने से बाहर निकला तो मदीहा के रिश्तेदारों ने उसे फिर घेर लिया.
Advertisement
गुपचुप कर रहा था तीसरी शादी, पहली पत्नी पहुंच गई वेन्यू और...
  • 10/10
इसके बाद आसिफ दौड़कर एक ट्रक के नीचे जा दुबका. लोगों के गुस्से को देख वह काफी देर तक ट्रक के नीचे ही बैठा रहा. इसके बाद पुलिस भीड़ से उसकी सुरक्षा करते हुए अपने साथ ले गई.
Advertisement
Advertisement