scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 1/17
रिश्तों के भंवर में फंसे एक युवक ने रिलेशनशिप पोर्टल पर लोगों से अपनी कहानी शेयर करते हुए राय मांगी है. युवक ने बताया कि वो 29 साल का है जबकि उसकी पत्नी 28 साल की है. शादी से पहले 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था.
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 2/17
युवक ने बताया कि शादी से पहले के वो 4 साल उसकी जिंदगी के बेहतरीन साल थे. उसने लिखा, 'मैं अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ ऐसे ही बिताना चाहता था इसलिए ही मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज किया.'
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 3/17
पर शादी के दो हफ्ते बाद ही युवक की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आ गया. युवक ने लिखा, 'मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि उसका एक अफेयर था जो हम दोनों के मिलने से पहले ही खत्म हो गया था.'
Advertisement
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 4/17
युवक ने बताया, 'उसके अफेयर की बात सुनकर मैं बिलकुल भी परेशान नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि हर किसी का एक अतीत होता है. वैसे भी पत्नी का वो रिश्ता हमारी शादी से पहले ही खत्म हो गया था.'
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 5/17
'लेकिन अफेयर की बात के बाद जो मेरी पत्नी ने बताया वो सुनकर मुझे एक झटका सा लगा. उसने मुझे बताया कि जिसके साथ उसका अफेयर था, वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है.'
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 6/17
युवक ने लिखा, 'मेरा दोस्त भी शादीशुदा है. अपनी शादी के बाद मैंने पहली बार उसे अपनी पत्नी से मिलाया. तब मेरी पत्नी ने मुझसे इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं.
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 7/17
'मेरा दोस्त, उसकी पत्नी और मैं, मेरी पत्नी अक्सर एक ग्रुप की तरह बाहर जाते थे. मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि मेरी पत्नी पहले ही मेरे दोस्त के साथ इंटिमेट हो चुकी है.'

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 8/17
युवक का कहना था कि अगर उसकी पत्नी शादी से पहले उसे ये बात बता देती तो वो उसे माफ कर देता लेकिन शादी के बाद वो खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा है और अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं कर पा रहा है.

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 9/17
युवक ने बताया, 'इन सब स्थितियों से लड़ते हुए मुझे एक साल हो गए हैं और मेरी पत्नी बार-बार मुझे कह रही हे कि ये सब तब की बात है जब हमारी शादी नहीं हुई थी और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'

Advertisement
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 10/17
युवक का कहना है कि अब उसकी पत्नी प्रेंग्नेंट हो चुकी है और उसे लगता है कि मैं सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाऊंगा.
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 11/17
इसके बाद युवक ने पोर्टल पर एक कन्फेशन किया है. युवक ने कहा, 'परेशानी की हालत में मैं एक रात पब में गया और वहां एक लड़की से मिला.
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 12/17
'बिना कुछ सोचे समझे मैंने उस लड़की सो वो सारी बातें कह दीं जो इतने दिनों से मुझे परेशान कर रही थी. वो लड़की बिना किसी झिझक के इत्मीनान से मेरी बातें सुन रही थी.'

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 13/17
युवक ने कहा, 'मैं उससे बार-बार मिलने लगा. अब मुझे उससे प्यार हो गया है और वो भी मुझसे प्यार करने लगी है. उसे पता है कि मैं जल्द ही पिता बनने वाला हूं पर उसे इसकी कोई परवाह नहीं.'

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 14/17
युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी के लिए अब कुछ भी महसूस नहीं करता है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि जिंदगी में किस तरफ आगे बढ़े.

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 15/17
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस युवक को कई तरह के सुझाव दिए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उसके दोस्त और उसकी पत्नी ने शायद शर्मिंदगी की वजह से ये बात उससे नहीं बताई होगी.

Advertisement
बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 16/17
कुछ ने कहा, अगर आप अपनी शादी खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये निर्णय तभी ले लेना चाहिए था, जब आपको पता चला. अब ऐसे समय में बीवी को धोखा देने का क्या मतलब है जब वो प्रेग्नेंट है.

बीवी के धोखे का जवाब युवक ने धोखे से दिया... पर आ गया ट्विस्ट
  • 17/17
लोगों ने युवक को सलाह दी कि उसे सब कुछ भूलकर अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे पर ध्यान देना चाहिए.
Advertisement
Advertisement