एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने 30 साल के खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की जो वजह बताई, वो हैरान करने वाली है. अपने और अपने पति के मजबूत रिश्ते का पूरा श्रेय महिला ने उसके अफेयर्स को दिया है.
2/16
दोनों के रिश्ते के बारे महिला ने बताया कि वो और क्रिस काम के सिलसिले में मिलते रहते थे. फिर दोनों में प्यार हो गया. महिला ने बताया कि एक ही ऑफिस में होने की वजह से दोनों पूरा दिन साथ रहते.
3/16
क्रिस उसके प्रति पूरी तरह से वफादार था. 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. क्रिस अपनी पत्नी और घर का पूरा ख्याल रखता था.
Advertisement
4/16
महिला ने बताया कि क्रिस 8 साल की उम्र से ही बोर्डिंग स्कूल में रहा है और उसके माता-पिता के साथ उसके संबंध सामान्य ही थे. वो हमेशा से रिश्तों में प्यार और सहयोग खोजता रहता था.
5/16
महिला ने बताया, 'मेरा दूसरा बेटा तीन महीने का था जब मुझे क्रिस के अफेयर के बारे में पता चला. वो अपने महिला सहकर्मी के साथ घर पर कुछ ऑफिस के कुछ पेपर्स लेने आया था और मैं अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने के लिए निकली थी.'
6/16
'घर पर पर्स छूट जाने के कारण जल्दबाजी में मैं घर के पीछे वाले दरवाजे से अंदर चली गई. अंदर से आ रही आवाजों को मैंने पहले तो अनसुना कर दिया. लेकिन फिर मुझसे रहा न गया और मैंने दोनों को साथ में देख लिया.'
7/16
ये सब देखने के बाद महिला बुरी तरह हिल गई. बिना कुछ कहे वो दबे पांव घर से बाहर निकली और बेटे को स्कूल लेने चली गई. उसका मन हो रहा था कि वो अपने पति पर गुस्सा करे और उस खूब बुरा-भला कहे पर उसने खुद को रोक लिया.
8/16
महिला ने लिखा, 'मैं पिछले कुछ सालों से ऑफिस से ब्रेक लेकर बच्चों की देखभाल कर रही थी, हमारा एक बड़ा प्यारा सा घर था. हमारी रिलेशनशिप और सेक्स लाइफ बहुत अच्छा चल रही थी फिर आखिर उसे दूसरी महिला की जरूरत क्यों पड़ी?'
9/16
महिला का कहना था कि अगर मैं इन सब सवालों के जवाब उससे मांगूगी तो वो असहज हो जाएगा और हमारी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. मेरे जेहन में कई बातें चल रही थीं, पर मैं किसी तरह खुद पर काबू कर रही थी.
Advertisement
10/16
डिनर के समय क्रिस ने बताया कि उसने एक बहुत अच्छा फैमली हॉलीडे प्लान किया है. महिला का कहना था, 'उस समय मुझे अहसास हुआ कि मेरे पारिवारिक जीवन में कुछ भी गलत नहीं हो रहा था. वो मुझे और मेरे बच्चों को कभी नहीं छोड़ना चाहता है. '
11/16
'मेरे कुछ दोस्त हैं जिनके पति अपने काम और शौक की वजह से उन्हें नजरअंदाज करते हैं या फिर एक उम्र के बाद बोरिंग हो जाते हैं पर क्रिस ऐसा कुछ भी नहीं कर रहा था. मैंने सोच लिया था कि मैंने जो भी देखा है, उसका जिक्र कभी नहीं करूंगी'
12/16
महिला का कहना है कि वो पति के अफेयर्स के बीच काम करने की आदी हो चुकी थी और उसकी हरकतों को ये सोचकर नजरअंदाज करती जा रही थी, शायद ये उसकी आखिरी गलती हो.
13/16
महिला ने कहा, 'क्रिस के कम से कम 10 अफेयर्स थे जिनके बारे में मैं जानती थी. मैं बहुत शांत और सलीके से रहती थी. फंक्शन में मिलने पर जब महिलाएं मुझे खुद का परिचय देती थीं मुझे उनकी आंखों में मेरे लिए हैरानी देखकर अच्छा लगता था.
14/16
एक दिन रेस्टोरेंट में एक महिला क्रिस के पीछे ही पड़ गई. क्रिस उससे बहुत परेशान हो चुका था. फिर मैंने बीच में आकर क्रिस को गले लगा लिया. ये देखकर उस महिला का दिल टूट गया और वो वहां से चली गई.
15/16
'मुझे ये सब देखकर बहुत अच्छा लगा. इसके साथ ही इन औरतों को भी यह पता चलने लगा कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह नहीं हूं.'
Advertisement
16/16
महिला ने बताया कि 8 साल बाद अपने पोते के जन्म के बाद उसे एक बार फिर क्रिस के अफेयर का एहसास हुआ. क्रिस ने अचानक कहा, 'मैंने बहुत कुछ किया है जो सही नहीं है' पर मैंने उसे ये कह कर चुप करा दिया कि अब इन सब बातों का जिक्र करने का कोई मतलब नहीं है. मुझे बस इतना पता है कि वो मेरे साथ है और पूरी जिंदगी मेरा साथ देगा.