हालांकि, पिछले डेढ़ दशक के भीतर सेक्स पोजिशन को लेकर लोगों की सोच में एक बड़ा अंतर भी देखने को मिला है. जहां 2003 से 2012 तक वुमेन ऑन द टॉप को पसंद करने वालों का प्रतिशत 10-15 फीसदी के बीच रहा, वहीं 2019 में 22 फीसदी लोग इसे पसंद करने लगे हैं. जबकि मेन ऑन द टॉप को पसंद करने वालों का प्रतिशत 2012 के 59 फीसदी के मुकाबले गिरकर 40 फीसदी हो गया है.