scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 1/20
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सरोगेसी से मां बन गई हैं. बॉलीवुड के कई कपल इससे पहले भी सरोगेसी से पेरेंट्स बन चुके हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे कई स्टार शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आखिर सरोगेसी क्या होती है?

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 2/20
सरोगेसी क्या है?

सरोगेसी में कोई भी शादीशुदा कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है. सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे कई वजहें हैं. जैसे कि अगर कपल के अपने बच्चे नहीं हो पा रहे हों, महिला की जान को खतरा है या फिर कोई महिला खुद बच्चा पैदा ना करना चाह रही हो.

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 3/20
जो औरत अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक एग्रीमेंट किया जाता है. इसके तहत  इस प्रेग्नेंसी से पैदा होने वाले बच्चे के कानूनन माता-पिता वो कपल ही होते हैं, जिन्होंने सरोगेसी कराई है.

Advertisement
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 4/20
सरोगेट मां को प्रेग्नेंसी के दौरान अपना ध्यान रखने और मेडिकल जरूरतों के लिए पैसे दिए जाते हैं ताकि वो प्रेग्नेंसी के दौरान अपना ख्याल रख सके. सरोगेसी भी दो तरह की होती है.

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 5/20
ट्रेडिशनल सरोगेसी- इस सरोगेसी में होने वाले पिता का स्पर्म सरोगेसी अपनाने वाली महिला के एग्स से मैच कराया जाता है. इस सरोगेसी में जैनिटक संबंध सिर्फ पिता से होता है.

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 6/20
जेस्टेशनल सरोगेसी- इस सरोगेसी में होने वाले माता-पिता के स्पर्म और एग्स का मेल टेस्ट ट्यूब के जरिए कराने के बाद इसे सरोगेट मदर के यूट्रस में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है.

क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 7/20
सरोगेसी के दुरुपयोग को देखते हुए अब भारत में इसे लेकर तमाम नियम तय कर दिए गए हैं.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 8/20
ज्यादातर गरीब महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के चलते सरोगेट मदर बनती थीं. सरकार की तरफ से इस तरह की कॉमर्शियल सरोगेसी पर लगाम दी गई है.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 9/20
सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2019 में कई नए नियम कानून बनाए गए हैं. इसमें कॉमर्शियल सरोगेसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब सिर्फ मदद करने के लिए ही सरोगेसी का ऑप्शन खुला रह गया है.

Advertisement
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 10/20
कॉमर्शियल सरोगेसी पर रोक लगाने के साथ ही नए बिल में अल्ट्रस्टिक सरोगेसी को लेकर भी नियम-कायदों को सख्त कर दिया गया है.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 11/20
इसके तहत विदेशियों, सिंगल पैरेंट, तलाकशुदा जोड़ों, लिव इन पार्टनर्स और एलजीबीटी समुदाय से जुड़े लोगों के लिए सरोगेसी के रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 12/20
सरोगेसी के लिए महिला के पास मेडिकल रूप से पूरी तरह फिट होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए, तभी वह सरोगेट मां बन सकती है.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 13/20
वहीं सरोगेसी का सहारा लेने वाले कपल के पास इस बात का मेडिकल प्रमाण पत्र होना चाहिए कि वो इनफर्टाइल हैं.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 14/20
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड ग्लैमर शिल्पा शेट्टी के अलावाऐसे कौन से स्टार हैं जो सरोगेसी और आईवीएफ के जरिए माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 15/20
तुषार कपूर कुछ साल पहले सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लेते हुए एक बेटे के पिता बने थे. तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है.
Advertisement
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 16/20
इसके अलावा अभिनेता आमिर खान भी सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव साल 2011 में सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. आमिर-किरन के बेटे का नाम आजाद खान है. आमिर ने बताया था कि किरन के मिसकैरिज होने के बाद उन्होंने सरोगेसी को चुना.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 17/20
अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम का जन्म भी साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. शाहरुख- गौरी के पहले से दो बच्चे आर्यन और सुहाना हैं. ये कपल तीसरी संतान चाहता था. इसके लिए इन्होंने बच्चा गोद लेने के के बारे में भी सोचा, लेकिन बाद में उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 18/20
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के पिता  हैं. करण के ये बच्चे सरोगेसी की मदद से हुए हैं. उनका एक बेटा है और एक बेटी. जिनका नाम यश और रूही है.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 19/20
कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है. दोनों के तीन जुड़वा बच्चे हैं जो आईवीएफ के जरिए हुए हैं. फराह ने 11 फरवरी 2008 को तीनों बच्चों को जन्म दिया था.
क्या होती है सरोगेसी जिससे शिल्पा शेट्टी बनीं मां
  • 20/20
एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा दूसरी बार 18 जून 2011 को पेरेंट्स बने थे. बच्चे का नाम योहान रखा गया. योहान का जन्म भी आईवीएफ के जरिए हुआ.
Advertisement
Advertisement