ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को उसके मंगेतर ने एक अनोखा गिफ्ट दिया है. पैटी नाम की महिला को स्विमसूट पहनना बहुत पसंद है. पैटी का इंस्टाग्राम अकाउंट उसकी ढेर सारी बिकनी की फोटोज देखकर मंगेतर को इसका अंदाजा हो गया था कि पैटी को तरह-तरह से स्विमसूट पहनना अच्छा लगता है.
(Image: pedrocuz/Instagram)