scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक

मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 1/10
टिंडर एक पॉपुलर डेटिंग एप है जहां हर उम्र के लोग पार्टनर की तलाश में आते हैं. ऐसे ही एक साथी की तलाश में टिंडर पर आई मॉडल को एप ने ब्लॉक कर दिया है. मॉडल ने दावा किया है कि उसे बहुत ज्यादा खूबसूरत और हॉट होने की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 2/10
हॉली वैलेंटाइन एक इंस्टाग्राम मॉडल हैं और उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हॉली ने बताया कि उसने पहली बार किसी ऑनलाइन डेटिंग एप पर साइन अप किया था. ट्रैवेल करने के दौरान उसने टिंडर पर अपना प्रोफाइल बनाया.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 3/10
26 साल की हॉली के अनुसार, 'मैंने टिंडर का सबसे महंगा पैकेज लिया था जिसमें अपने लोकेशन के मुताबिक पार्टनर चुनने की सुविधा थी.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 4/10
हॉली का कहना है कि टिंडर पर प्रोफाइल बनाने के बाद उन्होंने अपनी अच्छी-अच्छी और साफ सुधरी पिक्चर्स उस पर अपलोड कर दीं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 5/10
फोटोज डालते ही हॉली को तमाम मैसेज आने लगे कि वो इतनी खूबसूरत हैं कि उनके रियल होने पर शक हो रहा है. इन मैसेजेस के आने के कुछ देर बाद ही उन्हें टिंडर की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 6/10
हॉली ने बताया कि उन्हें ऐसे मैसेज भी मिले थे कि उन जैसी लड़की को टिंडर पर आने की क्या जरूरत पड़ गई और उनकी तस्वीरें रियल नहीं लगती हैं.' हॉली का कहना था कि वह शर्मीले स्वभाव की हैं और इसलिए वो टिंडर पर आईं थीं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 7/10
हॉली ने बताया कि वो टिंडर पर अभी किसी से प्रोफाइल मैच भी नहीं कर पाईं थीं कि तब तक उन पर मैसेज की भरमार होने लगी. हॉली का दावा है कि ब्लॉक करने के बाद उन्हें टिंडर की तरफ से ना तो किसी तरह का रिफंड किया गया और ना ही बैन करने की कोई वजह बताई गई.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 8/10
हॉली को रिफंड करने पर टिंडर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. टिंडर की गाइडलाइन्स के मुताबिक, न्यूड या अश्लील तस्वीरें डालने पर अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 9/10
वहीं हॉली का कहना है कि उन्होंने न्यूडिटी फैलाने वाली कोई फोटो नहीं डाली है और जो फोटो उन्होंने टिंडर प्रोफाइल पर डाली है वैसी वो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी डालती रहती हैं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक
  • 10/10
हॉली का कहना है कि इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज को उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं और उन्होंने वैसी ही तस्वीरें टिंडर पर भी डाली थीं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement