अतीत भूलकर आगे बढ़ जाने से ही एक बेहतर जिंदगी और नए रिश्ते की शुरुआत की जा सकती है. हालांकि, एक युवक ने रिलेशनशिप कॉलम में अपनी अनोखी परेशानी शेयर की है. युवक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड का एक्स ब्वॉयफ्रेंड आज भी उसे कपड़े धोने के लिए पैसे देता है और हर रोज डिनर के लिए आता है. युवक ने लिखा, अपनी आंखों के सामने ये सब देखना एक भद्दे मजाक जैसा लगता है.
Photo: Getty Image
अपने रिलेशनशिप की कमियों को उजागर करते हुए युवक ने कहा, 'मेरी गर्लफ्रेंड (41) और उसका एक्स (45) करीब 10 साल तक एकसाथ थे. उनकी एक बेटी भी है, जिसकी उम्र तकरीब 9 साल है. उसके एक्स का रवैया एक जमाने में बेहद हिंसात्मक था.' शायद तभी दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं.
Photo: Getty Image
लेकिन एक दिन अपनी बेटी को देखने के लिए उसके एक्स ने वापसी की और इस तरह एक बार फिर उस शख्स की हमारी जिंदगी में एंट्री हो गई. उसने मेरी गर्लफ्रेंड से कहा कि साथ रहते उनके बीच जो कुछ भी हुआ उसका उसे बेहद अफसोस है. उसने मदद की भी पेशकश की.
Photo: Getty Image
शुरुआत में वो उसका काम करने की कीमत देता रहा, लेकिन बाद में हमारे परिवार के साथ रोजाना दो-दो घंटे बिताने लगा. वो कहता है कि हम सब उसके सर्किल में हैं. और मेरी गर्लफ्रेंड उससे पूछती है, 'डिनर कैसा है?'
Photo: Getty Image
जवाब में उसका एक्स कहेगा, 'मीट थोड़ा सख्त है. ये मसालों के साथ बेहतर हो सकता है.' ये कैसा मजाक है. मेरी उम्र 48 साल है और मुझे महसूस होने लगा है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है.
Photo: Getty Image
मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को समझाया कि वो हमें किसी मग की तरह इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन वो कहती है कि ये महज मेरी जलन है. इन दिनों ब्लैंडिड फैमिली बड़ी ही साधारण सी बात है, लेकिन एक कपल होने के नाते ये व्यवस्था हमारे रिश्ते और हमारी बेटी के भविष्य के लिए अच्छी नहीं है.
Photo: Getty Image
रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने इसके जवाब में कहा, आपके पार्टनर पर अभी भी उसकी पकड़ बहुत मजबूत है. उसने बड़ी चालाकी से आपके पार्टनर के दिमाग को कंट्रोल कर रखा है. अपने पार्टनर को समझाएं कि ये व्यवस्था आपके रिश्ते को दो हिस्सों में पाट रही है. इस दायरे से निकलने के बाद ही सब खुश रह सकते हैं.
Photo: Getty Image