राजनीति और महंगाई के अलावा पाकिस्तान में आजकल कुछ और भी चर्चा का विषय बना हुआ है और वह है एक मैरिज हॉल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
2/12
पाकिस्तान के बहावलपुर में एक नया मैरिज हॉल खुला है. इस मैरिज हॉल ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए नई तरकीब निकाली है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
3/12
ये मैरिज हॉल दूसरी शादी करने वालों को 50 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. लोगों ने पहले अल फारूक वेडिंग हॉल के इस ऑफर को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब पूरे पाकिस्तान में हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
4/12
हालांकि इस मैरिज हॉल के मालिक पर इस ऑफर के जरिए परिवार तोड़ने और दूसरी शादी को बढ़ावा देने के आरोप भी लग रहे हैं पर हॉल के मालिक मोहम्मद फारुख ने इन आरोपों से इनकार किया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
5/12
मोहम्मद फारुख ने बताया कि दूसरी शादी पर मिलने वाला यह डिस्काउंट सिर्फ उन पुरुषों के लिए ही है जिनकी पहली पत्नी अपनी मर्जी से उसे दूसरी शादी करने की इजाजत देती हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
6/12
35 साल के फारुख 10 साल से रेस्टोरेंट बिजनेस में हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑफर के बाद उनके वेडिंग हॉल में अब तक तीन लोगों ने दोबारा निकाह किया है और सबकुछ बहुत आराम से हो गया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
7/12
फारुख का कहना है कि लोग अपनी पहली शादी संगीत, डांस दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बहुत धूमधाम से मनाते हैं जबकि दूसरी शादी कोर्ट या किसी दोस्त के घर में चुपके से करते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
8/12
फारुख का कहना है कि वो दूसरी शादी को इतने सादे तरीके से करने की परंपरा को तोड़ना चाहते हैं. वो कहते हैं कि दूसरी शादी भी उतनी ही खुशी और मौजमस्ती के साथ करनी चाहिए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
9/12
दूसरी शादी पर 50 फीसदी डिस्काउंट देने के अलावा अल फारुख वेडिंग हॉल तीसरी शादी पर 75 फीसदी और चौथी शादी फ्री में कराने का भी ऑफर दे रहा है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
10/12
हालांकि दूसरी, तीसरी और चौथी शादियों पर मिलने वाले इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए कड़ी शर्तें रखी गईं हैं, जिन्हें आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
11/12
ऑफर की शर्त के मुताबिक, दूसरी शादी करने वाले पुरुष को हॉल बुकिंग के समय अपनी पहली पत्नी को साथ लाना जरूरी है. फारुख का कहना है कि हम पहली पत्नी की जिंदगी खराब नहीं करना चाहते इसलिए उसकी सहमति के बिना बुकिंग नहीं हो सकती.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
12/12
फारुख का कहना है कि हमारे समाज में दूसरी और तीसरी शादी को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है लेकिन इस्लाम में हमें चार शादियां करने की इजाजत है और इसलिए हमने ये ऑफर निकाला है. पर इन सबमें पहली पत्नी की इच्छा जानना जरूरी है.