scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट

मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 1/10
14 फरवरी को आने वाला वैलेंटाइन डे सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए खास है जो 8 फरवरी को इसका फायदा उठा लेते हैं. यानी प्रपोज डे के दिन अपने इश्क का इजहार करते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने लुक्स की वजह से प्रपोज करना तो दूर की बात है, क्रश के सामने जाने तक से कतराते हैं.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 2/10
महिलाओं पर हुए एक हालिया शोध में पता चला है कि आखिर वे किस तरह के मर्द में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती हैं. यह रिपोर्ट पढ़ने के बाद शायद आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाए और आप लुक्स की परवाह किए बगैर अपने दिल की बात खुलकर क्रश के सामने रख सकें.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 3/10
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लड़के अपने बालों का काला रंग कभी नहीं ढलने देना चाहते. इन्हें मेंटेन रखने के लिए वे हजारों रुपया पानी की तरह बहा देते हैं.
Advertisement
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 4/10
वहीं, ऑनलाइनड डेटिंग साइट  Match.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को काले बालों से ज्यादा ग्रे रंग के बालों वाले मर्द ज्यादा पसंद आते हैं. यानी सफेद और काले बालों का कॉम्बिनेशन महिलाओं को ज्यादा आकर्षित करता है.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 5/10
इस शोध में हिस्सा लेने वाली 72 फीसदी महिलाओं ने माना कि ग्रे या सिल्वर कलर का हेयरस्टाइल और बियर्ड रखने वाले मर्द उन्हें ज्यादा रास आते हैं.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 6/10
सर्वे के मुताबिक, महिलाओं का कहना था कि सिर के कुछ हिस्सों पर ग्रे कलर के बाल पुरुषों पर काफी जचते हैं. साथ ही बालों के ऐसे रंग के साथ वे ज्यादा उम्रदराज की बजाए हैंडसम लगते हैं.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 7/10
समय के साथ बालों का सफेद होना वास्तविक है. लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि बालों का रंग सफेद होने से व्यक्ति ज्यादा मैच्योर लगने लगता है. हर महिला मैच्योर पार्टनर के साथ खुद को ज्यादा सुरक्षित मानती है.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 8/10
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक आप ऐसे कई अभिनेताओं को देख सकते हैं जो नैचुरल लुक में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. इनकी फैन फॉलोविंग भी युवा चेहरों से बढ़कर है.
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 9/10
अमेरिकी एक्टर जॉर्ज क्लूनी, ब्रैड पिट, ह्यू जैकमैन, रिचर्ड गेयर और बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ऐसे ही कुछ नाम हैं.
Advertisement
मर्दों के लिए खुशखबरी, पता चल गया महिलाओं को इंप्रेस करने का सीक्रेट
  • 10/10
तो इस प्रपोज डे अपने लुक्स में कमी खंगालने की बजाए सामने वाले की आंखों में आखें डालकर अपनी फीलिंग्स बताएं.
Advertisement
Advertisement