scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान

जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 1/9
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राखी के इस शुभ अवसर पर राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी है. राहुल के इस ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी ने भी उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए देशवासियों को इस त्योहार की बधाई दी.

Photo: PTI
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 2/9
प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'हर सुख-दुख में साथ रहते हुए मैंने अपने भाई से प्रेम, सत्य और धैर्य का साथ सीखा है. मुझे ऐसा भाई मिलने पर गर्व है. समस्त देशवासियों को पावन पर्व #रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.'

(प्रियंका गांधी ने राखी पर शेयर की तस्वीर)
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 3/9
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका से दो साल बड़े हैं, लेकिन दोनों के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग है. दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. पिछले साल पुणे में छात्रों के साथ संवाद में राहुल ने खुद प्रियंका के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में बताया था.

(राहुल गांधी ने राखी पर शेयर की तस्वीर)
Advertisement
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 4/9
एक कार्यक्रम में छात्रों के बीच राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका के साथ घर में उनका किसी बात पर झगड़ा भी होता है, तो इसके जवाब में राहुल ने कहा था, 'प्रियंका और मेरे बीच बचपन में काफी झगड़े होते थे. प्रियंका मुझे मीठा खिलाकर मोटा करने की कोशिश करती थी.'
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 5/9
राहुल ने कहा था, 'मैंने अपने जीवन में बचपन से ही बड़ी हिंसा देखी है. मेरी दादी की हत्या कर दी गई. मेरे पिताजी की हत्या कर दी गई. ऐसे दौर में प्रियंका ने मेरा एक दोस्त बनकर साथ दिया. शायद इसी वजह से प्रियंका और मैं एक दूसरे को बहुत बेहतर समझ पाए हैं. झगड़ा खत्म करने के लिए कभी वो माफी मांग लेती है तो कभी मैं उसके सामने झुक जाता हूं.'

Photo: Twitter
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 6/9
राहुल ने आगे कहा, 'मामूली नाराजगी के बीच 50 बार ऐसा समय आता है जब वो पीछे हट जाती है और 50 बार ऐसा समय आता है जब मैं अपनी गलती महसूस कर लेता हूं. अब उनके बीच ऐसी कोई बहस नहीं होती, जिसे लेकर उनके रिश्ते में तनाव आए.'

जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 7/9
राहुल गांधी कहते हैं कि प्रियंका उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं. कलाई पर बंधी प्रियंका की राखी भी उनके लिए काफी स्पेशल होती है. इस रक्षा सूत्र को वह तब तक हाथ से नहीं उतारते जब तक वो अपने आप ना खुल जाए.
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 8/9
पिछले रक्षाबंधन पर भी प्रियंका गांधी ने राहुल के साथ अपने बचपन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और राहुल को दुनिया का सबसे अच्छा भाई करार दिया था. प्रियंका ने ट्वीट किया था, मुझे लगता है चीजें उतनी भी नहीं बदली हैं!'
जब राहुल ने बताया- प्रियंका से झगड़ा नहीं होता पर यूं करती है परेशान
  • 9/9
रक्षाबंधन हो या भाई दूज प्रियंका हमेशा राहुल के साथ बिताए लम्हों को तस्वीरों के रूप में पेश करना कभी नहीं भूलती हैं. पिछले साल भाई दूज पर उन्होंने राहुल और अपने परिवार के साथ कई यादगार तस्वीरों का कोलार्ज शेयर किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement