scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

Relationship Stories: प्रेग्नेंट बीवी को पता चली धोखेबाज पति की हकीकत, फिर...

 रिलेशनशिप पोर्टल पर लिखी कहानी
  • 1/11

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि उसे किस तरह से अपने पति के अफेयर के बारे में पता चला. महिला ने पति को रंगे हाथों पकड़ने से लेकर अलग होने और फिर वापस मिलने की कहानी बताई है. महिला ने बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो चुके थे और उनके 2 बच्चे हैं. महिला के पति ने उसको तब धोखा दिया जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट थी.

(Representative Photo:Pixabay)    
 

 प्रेग्नेंसी में मिला धोखा
  • 2/11

महिला ने लिखा, 'जब मैं अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के छठे महीने में थी तब मेरे पति जेम्स के साथ मेरे रिश्ते थोड़े बदलने लगे थे. उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा था. जेम्स अक्सर काम के सिलसिले मे बाहर रहता था लेकिन धीरे-धीरे वो बहुत चिड़चिड़ा और मुझसे दूर होने लगा था. चीजें यहीं से खराब होनी शुरू हो गईं. मैंने उससे पूछा कि क्या उसकी जिंदगी में कोई और है लेकिन उसने इससे साफ इनकार कर दिया.' 

(Representative Photo:Pixabay)

पति ने दिया धोखा
  • 3/11

ऐसा भी समय आया जब जेम्स काम से बाहर गया और कई दिनों तक घर नहीं आया. मेरा तनाव बढ़ता ही जा रहा था. मुझे उस पर बार-बार शक हो रहा था पर मेरे पास कोई सबूत नहीं था. मैं ना तो ठीक से खा पा रही थी और ना हीं ठीक से सो पा रही थी. आखिरकार मेरी एक दोस्त ने मुझे सलाह दी कि अपने भविष्य के लिए मुझे इस बात की तह तक जाना चाहिए ताकि मैं कोई निर्णय ले सकूं. उसने मेरा ये काम एक जासूस को सौंप दिया.

(Representative Photo:Pixabay)    
 

Advertisement
जासूस ने की मदद
  • 4/11

जासूस ने बताया कि जेम्स के फोन पर हर रोज एक महिला का फोन आता था. मैं ये नंबर नहीं जानती थी. आखिर बहुत खोजबीन के बाद पता चला कि ये वही महिला थी जिसकी प्रोफाइल जेम्स फेसबुक पर चेक करता था. मेरे पूछने पर उस समय उसने बताया था कि वो महिला एक बार ऑफिस के ग्रुप में उसके साथ काम से बाहर गई थी और वो बस ऐसे ही उसकी प्रोफाइल देख रहा था. उस समय मैंने भी उसकी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

(Representative Photo:Pixabay)    
 

महिला को मिला सबूत
  • 5/11

महिला ने लिखा, 'इस समय मेरे पास पुख्ता सबूत था. मैं जानती थी कि जेम्स कुछ गलत कर रहा है पर कहीं ना कहीं मेरा दिल ये मानने को तैयार नहीं था. मैंने उससे कहा कि मेरे पास उसके अफेयर का सबूत है और उसे मुझे या उस महिला में से किसी एक को चुनना होगा. जेम्स मुझे छोड़ने को तैयार नहीं था. इसके बाद हम कई दिनों तक साथ रहे लेकिन कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि वो अब भी उस महिला के साथ था. आखिरकार मैंने उसे घर से बाहर निकाल दिया.'

(Representative Photo:Pixabay)

महिला की दर्द भरी कहानी
  • 6/11

मैं पूरी तरह टूट चुकी थी. उसे याद करके मेरे आंसू कभी भी किसी भी जगह निकल पड़ते थे. मैं अपने बच्चों को पकड़कर रात भर रोती थी. बच्चों का अकेले देखभाल करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. उसने मेरा दिल दुखाया था लेकिन फिर भी मैं उसे बहुत याद करती थी. जेम्स और मेरे बीच किसी भी तरह का संपर्क नहीं था. 


(Representative Photo:Pixabay)    
 

एक बार फिर मिले दोनों
  • 7/11

'कुछ महीनों के बाद हम एक बार फिर मिले. इतना सब होने के बाद उससे मिलना कुछ अजीब था. महिला ने लिखा कि मैं जानती हूं कि लोग मुझ पागल कहेंगे कि मैं ऐसे आदमी से दोबारा क्यूं मिली पर मैं हमेशा से अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहती थी और जेम्स भी यही चाहता था. हम अक्सर ही मिलने लगे एक तरह से कहें तो हमने फिर से डेट करना शुरू कर दिया था.'

(Representative Photo:Pixabay)    

चीजें पहले जैसी नहीं रहीं
  • 8/11

हालांकि चीजें पहले जैसी नहीं थीं. मैं अब पहले जितने सवाल जेम्स से नहीं पूछती थी. जाहिर है कि ऐसे इंसान पर फिर से भरोसा करना कठिन था लेकिन वो अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा था. कहीं से आने के बाद बिना पूछे बताता था कि वो किसके साथ था, कभी-कभी वो काम छोड़ कर सिर्फ मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए मेरे पास आ जाता था. अब वो मेरा फोन भी तुंरत उठाता था जबकि पहले ऐसा नहीं था. खास बात ये है कि जेम्स ये सब कुछ अपने मन से कर रहा था.

(Representative Photo:Pixabay)    

 

 


 

चीजों को नजरअंदाज करना सीखा
  • 9/11

जेम्स के अफेयर को दो साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी कभी-कभी मुझे वो सब याद आ जाता है. मुझे पता है कि वो उस महिला के साथ एक बार बाली गया था और अब भी मैं जब बाली जाती हूं तो उस महिला के प्रति मेरी नफरत और बढ़ जाती है. अभी मेरे दिल में कुछ दर्द है जो शायद हमेशा रहेगा लेकिन समय के साथ मैंने इन चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया है.       

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
रिश्ते में आया बदलाव
  • 10/11

'मेरे और जेम्स के बीच बहुत कुछ बदल चुका है. पहले हम झगड़ते थे, गुस्सा हो जाते थे और वो बातें नहीं करते थे जो एक-दूसरे को बुरी लगती हों लेकिन अब हम आराम से बातें करते हैं और कोई लड़ाई नहीं होती है. हम मस्ती-मजाक भी करते हैं. बच्चों के साथ-साथ हम एक-दूसरे पर भी ध्यान देते हैं.'

(Representative Photo:Pixabay)

वेकअप कॉल
  • 11/11

अंत में महिला ने लिखा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि उसके अफेयर का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन ये मेरे लिए एक वेकअप कॉल था. हम दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया. हमारी शादी को परफेक्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन हमने अपने रिश्ते को फिर से बनाया और अब हम खुश हैं.'

(Representative Photo:Pixabay)    
 

Advertisement
Advertisement