रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि नौबत तलाक तक आ जाती है. रिलेशनशिप पोर्टल पर एक महिला ने बताया है कि वो भी कुछ ऐसे हालातों से गुजर रही थी और आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद उसने तलाक लेने का फैसला किया. हालांकि जबसे उसने ये फैसला किया है, उसके पति का व्यवहार अचानक से बदल गया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला की उम्र 27 साल है और उसका पति 29 साल का है. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं. महिला ने लिखा, 'हमारे बीच में हमेशा उस रोमांस की कमी रही जिसके बारे में मैंने कल्पना की थी. हमारे रिश्ते में साथ रहने लायक कुछ भी नहीं बचा था. ये कुछ ऐसा था जैसा कि आप किसी रूममेट के साथ रह रहे हों और आप उससे कभी-कभी मिलते हों.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'ऐसा नहीं था कि मेरे पति मुझसे कुछ गलत व्यवहार करते हों लेकिन मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत अकेलापन महसूस करने लगी थी. हमारी लव मैरिज थी और शादी से पहले मेरे पति कमाल के हुआ करते थे. वो हमेशा मुझे महसूस कराते थे कि मैं बहुत खूबसूरत और अच्छी इंसान हूं. सबसे बड़ी बात कि वो मेरे पापा को भी बहुत पसंद थे और इसी वजह से मैंने उनसे शादी की.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'कुछ महीने तो बहुत अच्छे रहे फिर धीरे-धीरे हमारी शादीशुदा जिंदगी बिल्कुल ठंडी पड़ने लगी जो मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला था. पिछले कुछ सालों में मैंने उनसे बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन मैंने उन पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डाला. मेरा व्यवहार ऐसा नहीं है कि मैं किसी चीज पर बार-बार बात करूं इसलिए मैंने भी अपनी कोशिशें छोड़ दीं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'चार महीने पहले मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं अपने बच्चे को ऐसे माहौल में पैदा नहीं करना चाहती थी जहां प्यार ना हो. मैं किसी भी रिश्ते का मजाक नहीं बनाना चाहती थी. पिछले कुछ सालों से मैं जैसा महसूस कर रही थी उससे मुझे यही लगा कि ऐसी जगह पर रहना मेरे और मेरे बच्चे के लिए ठीक नहीं है. आखिरकार मैं इस रिश्ते से निकलने की कोशिश करने लगी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'मैंने तलाक के बार में सोचा और अपनी ननद से इस पर बात की क्योंकि मुझे कुछ मामलों में उसकी जरूरत थी. हालांकि इस दौरान अपने पति का व्यवहार देखकर मैं चौंक गई. वो अचानक ही बदल गए थे. वो मेरी छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने लगे थे और मेरा बहुत ख्याल रखने लगे थे. पिछले कुछ दिनों से वो मेरे लिए अपना प्यार खुलकर दिखाने लगे हैं. मुझे ऐसा लगने लगा कि जैसे मैंने किसी और से शादी कर ली हो.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'जैसे ही मैंने उनके बदले व्यवहार के बारे में बात की तो उन्होंने अपनी कोशिशें थोड़ी कम कर दीं. उन्होंने कहा कि वो मेरी पहली प्रेग्नेंसी हम दोनों के लिए अच्छी बनाना चाहते हैं. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उनके व्यवहार में ये बदलाव हमेशा के लिए है या फिर बस मेरी प्रेग्नेंसी तक है. मैंने तलाक का फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया है.' महिला ने लोगों से पूछा है कि क्या उसे खुश रहना चाहिए या फिर अलग होने का विकल्प खुला रखना चाहिए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला के पोस्ट पर कई लोगों ने अपने अनुभव बांटे हैं. एक महिला ने लिखा, 'जब मैं अपने एक्स हसबैंड के साथ थेरेपिस्ट के पास जाती थी तो उसने सलाह दी थी कि अगर कोई अच्छे के लिए बदलता है तो उसे ये कोशिश 6 महीने तक रखनी चाहिए. अगर कोई दिखावे के लिए खुद में बदलाव ला रहा है तो ये इतने लंबे समय तक नहीं रह पाता है और असलियत सामने आ जाती है. इसलिए आपको भी इतने समय तक अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक अन्य महिला ने लिखा, 'जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मेरे भी पति का यही हाल था. मैंने जब उससे अलग होने की बात की तो उसका भी व्यवहार एकदम से बदल गया लेकिन 8 महीनों के बाद वो फिर से उसी ढर्रे पर आ गया. बच्चा होने के तीन महीने के बाद मैंने उसे छोड़ दिया क्योंकि मैं अपने बच्चे को इतने खराब माहौल में नहीं पालना चाहती थी जो अपने बच्चे को भी प्यार ना दे सके. इसलिए आपको अपना अलग होने का विकल्प हमेशा खुला रखना चाहिए.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक यूजर ने लिखा, 'निश्चित तौर पर आपकी ननद ने उसे बताया होगा कि आप अलग होने का विचार कर रही हैं जिसे जानने के बाद वो बदलने की कोशिश कर रहा है. आप दोनों को एक्सपर्ट के पास काउंसलिंग के लिए जाना चाहिए कि ये बदलाव सिर्फ कुछ महीनों का है या फिर हमेशा के लिए है. आपको इन चीजों को लेकर स्पष्टता रखने की जरूरत है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)