scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

बिजनेस ट्रिप से लौटी महिला, पति की हरकत देख पैरों तले खिसकी जमीन

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 1/10

रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एक महिला के साथ. 34 साल की पॉर्श मूर ने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए अपने पति ब्रायन के कारनामों का खुलासा किया है. पॉर्श की शादी को 18 साल हो चुके हैं.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 2/10

पॉर्श का आरोप है कि जब वो एक बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में शहर से बाहर गई थी तो उसके पति ने इस मौके का फायदा उठाया. जब वो ट्रिप से वापस आई तो उसे अपना पूरा घर खाली मिला. पॉर्श का कहना है कि उसका पति घर का सारा सामान लेकर कहीं और जा चुका था. उसके घर में सिर्फ उसकी शादी का लहंगा ही बचा था.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 3/10

टिकटॉक पर अपलोड किए गए अपने वीडियो में पॉर्श ने लोगों को अपना पूरा खाली कर भी दिखाया. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. घर को दिखाते हुए पॉर्श ने कहा, 'शादी के 18 साल बाद तुमने मुझे इस तरह छोड़ा. खुद के अलावा अब मेरे पास कुछ और नहीं बचा.'  

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 4/10

पॉर्श ने बताया कि वो ऑफिस के काम से 5 दिनों के लिए लास वेगास गई थी और जब वो वापस आई तो उसे घर में एक-दो चीजों को छोड़कर कुछ भी नहीं मिला. पॉर्श ने कहा, 'मेरा पति सब कुछ लेकर जा चुका है. मेरे शादी का लहंगा और कुछ जेवर के अलावा उसने कुछ नहीं छोड़ा. यहां तक कि वो मेरा बेड, वॉशर और ड्रायर भी ले गया. इतना ही नहीं, जाने से पहले उसने घर का इंटरनेट कनेक्शन भी काट दिया.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 5/10

वीडियो वायरल होने के बाद द शेड रूम को दिए इंटरव्यू में पॉर्श ने कहा, 'ब्रायन जब से गया है उससे मेरा कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उसने मेरा फोन नंबर और सोशल मीडिया प्रोफाइल ब्लॉक कर दिया है. हम दोनों के बीच थोड़े-बहुत लड़ाई-झगड़े होते थे लेकिन मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो मुझे इस तरह छोड़कर अचानक चला जाएगा.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 6/10

पॉर्श ने कहा, 'ट्रिप पर जाने से पहले हमारे बीच सबकुछ ठीक हो चुका था. यहां तक फ्लाइट लेने से एक रात पहले भी हम साथ थे. ट्रिप के दौरान भी हमारी मैसेज पर बात होती थी लेकिन मेरे वापस लौटने से एक दिन पहले से अचानक उसने मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. जब मैं वापस आई तो अपने घर की हालत देखकर खूब चिल्ला-चिल्ला कर रोई.'  

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 7/10

पॉर्श का इंटरव्यू देखने के बाद उसके पति का भी बयान सामने आया है. ब्रायन ने कहा, 'हम दोनों आपसी समझौते से तलाक लेने वाले थे. उसका समान ले जाकर एक तरह से मैंने उसकी मदद ही की है. पूरा घर सिर्फ उसके सामान से भरा पड़ा था और वो किसी फर्निश्ड अपार्टमेंट मे शिफ्ट होने की योजना बना रही थी. मैं अभी भी उसके फोन के बिल्स देता हूं. मुझे कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं सच जानता हूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 8/10

ब्रायन ने कहा, 'जिंदगी में उसने बहुत कुछ झेला है और मैं बस उसकी खुशी चाहता हूं. उसे एक ब्रेक की जरूरत है और मैं उसका सहयोग करता रहूंगा. हम दोनों एक-दूसरे के रास्ते में रुकावट की तरह थे और हमारा अलग होना ही सही था.' वहीं सोशल मीडिया पर पॉर्श को लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 9/10

पॉर्श के वीडियो पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, 'उसका छोड़ कर जाना आपके लिए अच्छी बात है. एक तरह से उसने आप पर एहसान किया है. आपको भले ही अभी बुरा लग रहा है लेकिन ऐसा इंसान हमेशा दुख देता है. अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से जीना शुरू करें.' 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
18 साल बाद पति ने की ऐसी हरकत
  • 10/10

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब उससे कुछ भी वापस मांगने की जरूरत नहीं है. अपना फर्नीचर खुद से खरीदो और इंटरनेट भी खुद से लगवाओ. उसे दिखा दो कि तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और तुम अपनी जिंदगी को बेहतरीन तरीके से जी कर उसे दिखाओ. यही तुम्हारा असली बदला होगा.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement