scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

गर्लफ्रेंड ने खोला अपने अफेयर का राज तो खुश हो गया ब्वॉयफ्रेंड

महिला की कहानी
  • 1/10

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपने अफेयर के बारे में लोगों को बताया है. उसकी कहानी में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज उसके ब्वॉयफ्रेंड का रवैया है. महिला ने बताया कि उसके ब्वॉयफ्रेंड का नाम डैन था और लोग उन्हें एक परफेक्ट कपल की तरह देखते थे.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 2
  • 2/10

महिला ने लिखा, 'हम दोनों हमेशा एक-दूसरे में खोए रहते थे. हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट एक-दूसरे की फोटो से भरा रहता था. हमारे बीच इतना प्यार देखकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते रहते थे लेकिन दरअसल सच्चाई कुछ और ही थी.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 3
  • 3/10

'डैन बहुत छोटी सोच वाला आदमी था जो बात-बात पर मुझे नीचा दिखाता था. मैं सारी चीजें ये सोचकर नजरअंदाज कर देती थी कि मैं उससे प्यार करती हूं लेकिन जब मैं आर्ची से मिली तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि डैन के साथ मेरा रिश्ता सिर्फ एक दिखावा है. मैं समझ नहीं पा रही थी कि मैं आखिर उसके साथ इतना लंबा रिश्ता कैसे रख पाई.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
महिला की कहानी 4
  • 4/10

महिला ने लिखा, 'डैन के साथ मेरे रिश्ते के पीछे कहीं ना कहीं मेरी असुरक्षा की भावना थी. दरअसल 20 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी और कुछ दिनों में ही मेरे पति ने किसी और महिला के लिए मुझे छोड़ दिया था. इस चीज से उबरने में मुझे सालों लग गए.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 5
  • 5/10

'डैन से मिलकर मुझे अच्छा लगा लेकिन कुछ सालों के बाद उसने मुझ पर ध्यान देना बंद कर दिया. वो छोटी-छोटी बातों पर मुझ पर चिल्लाता था और मुझे महसूस कराता था कि मैं अच्छी नहीं हूं. हम दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं रह गया था. डैन को मुझसे ज्यादा अपनी बॉडी से प्यार था. वो जिम में घंटों पसीने बहाता था. डैन हमेशा परफेक्ट दिखना चाहता था और वो हमेशा इसी कोशिश में रहता था.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 6
  • 6/10

'मैं और डैन एक ही घर में रहते थे. इस बीच जॉब छूट जाने की वजह से मैं चाह कर भी डैन से ब्रेकअप नहीं कर पा रही थी क्योंकि कहीं और घर का किराया देने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे. इस बीच मेरी मुलाकात आर्ची से हो गई. आर्ची पिछली नौकरी में मेरे साथ काम करता था. हम दोनों उस समय भी एक-दूसरे के प्रति आकर्षित थे. आर्ची ने नौकरी ढूंढने में मेरी बहुत मदद की.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

 

महिला की कहानी 7
  • 7/10

'गर्लफ्रेंड होने के बावजूद आर्ची मुझसे बातें करता था. आखिरकार हमारा अफेयर शुरू हो गया. कुछ महीनों में हम एक-दूसरे के लिए अपने-अपने पार्टनर को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए. हालांकि मैं डैन को धोखा नहीं देना चाहती थी इसलिए मैंने उसे सब सच बताने का फैसला किया.' 
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 8
  • 8/10

'एक दिन डिनर के बाद मैं उसके पास जाकर बैठी और कहा कि मैं उसे एक बुरी खबर सुनाने वाली हूं. मैंने कहा कि मेरा किसी और के साथ अफेयर हैं और मैं अब उसके साथ रहना चाहती हूं. मुझे नहीं पता कि मैं उससे क्या उम्मीद कर रही थी. मुझे ये तो पता था कि वो दुखी नहीं होगा पर मैंने ये भी नहीं सोचा था कि ये सुनकर उसे अच्छा लगेगा.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी 9
  • 9/10

'मेरे अफेयर की बात सुनकर डैन ने मुस्कुराते हुए कहा कि कोई बात नहीं, वो परिस्थितियों को समझता है और इसके लिए वो मुझे दोषी नहीं ठहराएगा क्योंकि उसकी जिंदगी में भी कोई और महिला आ चुकी है. ये जानकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई कि उसका भी पिछले 6 महीनों से किसी और  के साथ अफेयर चल रहा है और वो मुझे बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
महिला की कहानी 10
  • 10/10

अंत में महिला ने लिखा, 'उसके अफेयर की बात सुनकर मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि कहीं ना कहीं मैं भी उसके पीठ पीछे यही काम कर रही थी. हम अच्छे दोस्त की तरह अलग हुए लेकिन अब किसी भी तरह के संपर्क में नहीं हैं. मुझे इस बात की संतुष्टि है कि उसने मुझे सच बता दिया जिसकी वजह से मैं बिना किसी बोझ के उससे आसानी से अलग हो सकी. 
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement