scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

गर्लफ्रेंड के साथ फोटो ना खिंचाने को लेकर युवक ने बयां किया अपना ये डर

युवक ने शेयर की अपनी कहानी
  • 1/10

एक युवक ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अजीब समस्या लोगों से शेयर की. इस युवक का इरादा लोगों से सुझाव मांगना था लेकिन उसकी कहानी पढ़ने के बाद लोगों ने उसे ही जमकर फटकार लगाई. 
 

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक
  • 2/10

युवक ने बताया कि वो किस तरह अपनी गर्लफ्रेंड की लंबाई और उसकी हील पहनने की आदत से परेशान था और इस बात पर दोनों की अक्सर बहस होती थी. 

 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक2
  • 3/10

युवक ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से आधा इंच लंबा है. एक दिन उसके दोस्तों ने इस कपल की फोटो देखी और युवक की हाइट का मजाक उड़ाया. युवक ने लिखा उसे इस बात का बहुत दुख हुआ और उसने सोच लिया कि वो आगे से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कोई फोटो नहीं खिंचवाएगा.
 

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक3
  • 4/10

युवक ने बताया कि उसके पापा का 64वां जन्मदिन मनाया जा रहा था और घरवालों नें उसकी गर्लफ्रेंड को भी डिनर पर इनवाइट किया. युवक ने लिखा, 'मैंने उसे फोन कर समझाने की कोशिश की कि पार्टी में जो भी लोग आएंगे, वो हम दोनों की हाइट पर बातें कर सकते हैं और उसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए.'

 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक4
  • 5/10

युवक ने लिखा, 'जब वो अंदर आई तो मैंने गौर किया कि उसने हील पहन रखी है. मैं उसे किनारे लेकर गया और कहा कि मैं उसकी इस हील पहनने से परेशान हो चुका हूं क्योंकि इससे वो मुझसे बहुत लंबी लगती है और हम दोनों की हाइट का अंतर साफ पता चलता है. मेरी बातें सुनकर वो उदास हो गई और कहा कि उसके पास कोई और जूते नहीं थे इसलिए उसे यही पहनना पड़ा.' 
 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक5
  • 6/10

युवक ने लिखा, 'कुछ समय बाद फोटो खिंचवाने का सिलसिला शुरू हो गया. पापा ने भी मां, बहन और मेरे साथ एक फोटो लेने के लिए कहा. जब फैमिली फोटो हो गई तो मेरी बहन ने कहा कि हमें अपने पार्टनर्स के साथ भी एक फोटो खिंचवानी चाहिए.'
 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक6
  • 7/10

युवक ने लिखा, 'बहन की बात सुनकर मेरी गर्लफ्रेंड मेरे पास आकर खड़ी हो गई. मैंने मना करते हुए कहा कि मैं अभी साथ में फोटो नहीं खिंचवा सकता और बाद में कभी देखूंगा. ये सुनकर मेरी गर्लफ्रेंड का चेहरा उतर गया.'

 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक7
  • 8/10

युवक ने लिखा,  'बहन बार-बार हम दोनों की साथ में एक फोटो लेने को कह रही थी लेकिन मैंने साफ इनकार करते हुए कहा कि उसे मेरे फैसले की इज्जत करनी चाहिए और इस तरह मुझ पर दबाव नहीं डालना चाहिए.'

 

(Representative Photo:Pixabay)

गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक8
  • 9/10

युवक की कहानी जानने के बाद लोगों ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि उसमें बहुत ज्यादा असुरक्षा की भावना है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी छोटी सोच के लिए वो तुम्हें छोड़ दे.'
 

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
गर्लफ्रेंड की लंबाई से परेशान युवक9
  • 10/10

दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस असुरक्षा की भावना के लिए तुम्हें मदद की जरूरत है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस तरह का व्यवहार कोई भी स्वीकार नहीं करेगा.'
 

(Representative Photo:Pixabay)

Advertisement
Advertisement