scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

बॉयफ्रेंड ने कहा मोटापा कम करो तो लोगों ने GF को दे डाली रिश्ता खत्म करने की सलाह

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 1/11

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी से परेशान होकर एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर लोगों से सलाह मांगी है. अमेरिका की इस 25 साल की इस महिला ने बताया कि वो पिछले 3 साल से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है. ब्वॉयफ्रेंड ने इस महिला को खुद में सुधार लाने के लिए 3 महीने का वक्त दिया है वरना इसके बाद वो ब्रेकअप कर लेगा.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 2/11

महिला ने लिखा, 'हमारे रिश्ते के पिछले तीन साल कमाल के थे, लेकिन अब मेरे ब्वॉयफ्रेंड को मुझसे कुछ शिकायतें हैं. मेरा ब्वॉयफ्रेंड चाहता कि मैं अपना वजन कम करूं ताकि हमारे बीच सेक्सुअल इंटीमेसी बढ़ सके. इसके लिए उसने मुझे तीन महीने का वक्त दिया है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 3/11

'मेरा वजन काफी बढ़ा हुआ था और पिछले एक साल में मैने 18 किलो वजन कम भी किया है. बचपन में हुए यौन शोषण की वजह से मैं बहुत ट्रॉमा से गुजरी हूं. पिछले एक साल से मैं अपनी मानसिक से सेहत पर काफी ध्यान दे रही हूं. हालांकि अब मेरा बॉयफ्रेंड मुझ पर और वजन कम करने दबाव डाल रहा है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 4/11

'मेरे ब्वॉयफ्रेंड का कहना है कि मैं अगर अपना वजन कम कर लूंगी तो हम ज्यादा सेक्स कर पाएंगे. उसने मुझे ये करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है ताकि हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकें. मैं पहले से ही अपने आप में सुधार लाने की बहुत कोशिश कर रही हूं.' 
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 5/11

'मेरे और मेरे ब्वॉयफ्रेंड में बहुत सी बातें कॉमन हैं. हमारा रिश्ता अब तक बहुत अच्छा चल रहा था. हमारे बीच बहुत कम लड़ाईयां होती हैं. पिछले कुछ दिनों से वो अपने ऊपर बहुत ध्यान दे रहा है. वो अच्छे कपड़े खरीदता है, थेरेपी लेता है और एक्सरसाइज करता है. उसकी ये कोशिश देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. दिक्कत ये हैं कि वो मुझसे भी यही उम्मीद करता है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 6/11

'मैं भी शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ये एक लंबी जर्नी है. डिप्रेशन और बचपन के ट्रॉमा से अब जाकर मैं बाहर आई हूं. मैं मानसिक रूप से ठीक हूं लेकिन मेरा ब्वायफ्रेंड मुझे तीन महीने में बिल्कुल परफेक्ट देखना चाहता है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 7/11

'हालांकि पिछले एक साल में 18 किलो वजन कम करने के बाद मैं खुद को बेहतर महसूस कर रही हूं. मेरे पास अच्छी नौकरी है, मैं खुद का ख्याल रखती हूं और जब भी मौका मिलता है एक्सरसाइज करने की कोशिश करती हूं. मैं अभी भी थोड़ी मोटी हूं लेकिन मैं जैसी भी हूं मुझे खुद से प्यार है. मैं इस समय ऐसी मानसिक स्थिति में हूं जहां मैं खुद के लिए बेहतर महसूस करती हूं. अब मैं खुद को पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 8/11

'मेरी इतनी कोशिशों का असर मेरे रिलेशनशिप पर नहीं हो पा रहा है. खासतौर से जब सेक्स की बात आती है तो हम बिल्कुल अलग-अलग राय रखते हैं. मुझमें सेक्स ड्राइव ज्यादा नहीं है जबकि मेरे ब्वॉयफ्रेंड में बहुत ज्यादा है. वो हर दिन सेक्स कर सकता है जबकि मैं हफ्ते में तीन दिन करना पसंद करती हूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 9/11

'मैं अपने आपमें और सुधार लाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझे बार-बार और वजन करने को कह रहा है. उसका कहना है कि जब वो 16 घंटे काम करने के बाद, घर आकर एक्सरसाइज कर सकता है और अपनी डाइट का ध्यान रख सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकती. मैं इसके लिए तैयार भी हूं लेकिन ये तीन महीने की धमकी मुझे परेशान कर रही है. मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड को खुश करने की और कोशिश करनी चाहिए या इस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 10/11

रिलेशनशिपर पोर्टल पर महिला को तरह-तरह की सलाह मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड खुद इस रिश्ते बाहर निकलने की फिराक में है. उसका दिया अल्टीमेटम किसी भी पार्टनर को दुखी कर सकता है. वो रिश्ते में अपनी जिम्मेदारी से पीछे भाग रहा है. आपको ये रिश्ता खुद ही खत्म कर देना चाहिए.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्वॉयफ्रेंड की धमकी
  • 11/11

वहीं एक अन्य यूजर ने महिला को सलाह देते हुए कहा, 'आपका ब्वॉयफ्रेंड जिस तरह की हरकतें कर रहा है उससे आपके मन में प्यार और इज्जत कम होना स्वाभाविक है. आपका रिश्ता पहले से ही लगभग खत्म है. वो बस इसे औपचारिक रूप से खत्म करने से पहले सारी गलतियां आप पर डालना चाहता है ताकि उसके मन किसी तरह का पछतावा ना रहे.' महिला ने भी लोगों की सलाह मानते हुए खुद ही ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement