scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

धोखेबाज पत्नी से पति ने लिया ऐसा बदला, पैरों तले खिसक गई जमीन

महिला की कहानी
  • 1/11

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर बताया कि कैसे उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने उसकी शादीशुदा जिंदगी बदल दी. इतना ही उसके पति ने जिस तरह इस अफेयर का बदला लिया है वो बहुत हैरान करने वाला है.

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी2
  • 2/11

ऑस्ट्रेलिया की इस महिला ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी रॉबर्ट नाम के युवक से हुई थी. महिला का कहना है बच्चा होने के बाद से ही उनकी शादीशुदा जिंदगी से प्यार खत्म हो चुका था. महिला ने लिखा, 'बेटे के 3 साल होने के बाद मैं अपने एक बेस्ट फ्रेंड के जरिए टिम से मिली. टिम सिंगल था और मुझसे कुछ साल छोटा था.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी3
  • 3/11

महिला ने लिखा, 'धीरे-धीरे हमारा अफेयर शुरू हो गया. इतने सालों बाद मैं बहुत खुश और खुद को आजाद महसूस कर रही थी. मैं और टिम बाहर मिलने लगे. हम अक्सर होटल में ठहरते थे. जब उसका रूममेट नहीं होता था तो मैं उसके अपार्टमेंट में भी जाती थी.

 

(Representative Photo:Pixabay) 

Advertisement
महिला की कहानी4
  • 4/11

महिला ने लिखा, 'रॉबर्ट के बारे में सोचकर मुझे अपराधबोध होता था, लेकिन फिर मैं खुद को समझा लेती थी कि जब हम दोनों एक-दूसरे को प्यार ही नहीं करते तो फिर मुझे इतना नहीं सोचना चाहिए. रॉबर्ट के लिए मैं बस उसके बच्चे की मां थी. रॉबर्ट की जगह वो प्यार और देखभाल मुझे टिम से मिल रहा था.'

 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी5
  • 5/11

हालांकि महिला को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो गया. उसने बताया कि टिम के साथ अफेयर करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी. महिला ने लिखा, 'रिश्ते के 6 महीने गुजर जाने के बाद टिम ने एक दूसरी लड़की के लिए मुझे धोखा दे दिया. मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने रॉबर्ट को सबकुछ बता दिया.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी6
  • 6/11

'मेरे अफेयर के बारे में जानकर रॉबर्ट को बहुत दुख हुआ. मैं उससे बार-बार माफी मांग रही थी. रॉबर्ट ने इस बात को स्वीकार किया कि वो मुझ पर उतना ध्यान नहीं दे पा रहा था जिसकी वजह से मैं किसी और के करीब चली गई थी.' 

 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी7
  • 7/11

'हम मैरिज काउंसलर से मिले और धीरे-धीरे हमारे रिश्ते में सुधार आने लगा. मैं अपने ब्रेकअप से उबरने लगी थी और मुझे यकीन हो गया था कि रॉबर्ट ने मुझे माफ कर दिया है. इन सारी चीजों के दौरान मेरी बेस्ट फ्रेंड गिना ने मेरा बहुत साथ दिया.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी8
  • 8/11

महिला ने लिखा, 'मैं अपने सारे राज़ गिना से शेयर करती थी पर मुझे कभी ये नहीं पता चला कि रॉबर्ट भी अपनी सारी बातें गिना को बताता था. गिना अब मुझसे कम बात करती थी उसने मेरे फोन और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया था. मुझे लगा वो अपनी जिंदगी से मुझे दूर रखना चाहती है.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी9
  • 9/11

इसके कुछ दिन बाद अचानक रॉबर्ट ने कहा कि वो मुझसे तलाक लेना चाहता है. ये सुनकर मुझे बहुत झटका लगा क्योंकि मुझे लग रहा था कि अब हमारे बीच सबकुछ ठीक हो गया है. इसके बाद रॉबर्ट ने जो कहा वो सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. रॉबर्ट ने कहा कि वो और गिना एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब एकसाथ रहना चाहते हैं.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

Advertisement
महिला की कहानी 10
  • 10/11

'रॉबर्ट ने कहा कि उसने जो भी मेरे साथ किया मैं उसकी हकदार हूं क्योंकि मैंने भी उसे धोखा दिया था. मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इतने सालों के बाद भी वो मेरे अफेयर को भूल नहीं पाया है और धोखा मिलने का बदला वो मुझे धोखा देकर ले रहा है. मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि रॉबर्ट सच में गिना से प्यार करता है.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

महिला की कहानी 11
  • 11/11

महिला ने अंत में लिखा, 'मुझे यकीन है कि वो दोनों लंबे समय तक साथ नहीं रहेंगे और रॉबर्ट जल्द मेरे पास वापस आ जाएगा. मैं तब तक उसका इंतजार करूंगी जब तक उसे मेरे प्यार का एहसास ना हो जाए.'
 

(Representative Photo:Pixabay) 

Advertisement
Advertisement