एक महिला ने अपने प्यार और धोखे की कहानी एक रिलेशनशिप पोर्टल पर शेयर करते हुए बताया है कि कैसे किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए. महिला पहले से शादीशुदा थी और हाल ही में उसका तलाक हुआ था. पहले पति से उसकी एक बच्ची भी है. तलाक के कुछ दिनों बाद वो ब्रैंडन नाम के पुरुष से मिली. ब्रैंडन दिखने में बहुत आकर्षक था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
महिला ने लिखा कि ब्रैंडन बहुत अमीर और स्मार्ट था और मुझे एक राजकुमारी की तरह रखता था. वो मुझसे शादी करना चाहता लेकिन मैं तलाक के बाद नए रिश्ते की शुरूआत को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी. मैंने उसे एक साल बाद शादी करने के लिए कहा. पहली शादी में मिले धोखे के बाद मैं कोई भी कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
महिला ने बताया कि एक साल गुजरने के बाद ब्रैंडन ने एक बार फिर सगाई की बात की. समय गुजरने के साथ-साथ वो बार-बार मुझ पर शादी का दबाव बना रहा था. महिला ने बताया कि ब्रैंडन उसकी बेटी का भी बहुत ख्याल रखता था और वो दोनों उसके बहुत करीब थे. सारी चीजें बिल्कुल परफेक्ट थीं लेकिन लोगों के बीच ब्रैंडन की छवि एक प्लेब्वॉय की तरह थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
महिला ने लिखा कि हमारे कुछ कॉमन दोस्त थे और वो मुझे हमेशा ब्रैंडन से सतर्क रहने की सलाह देते थे. उसकी प्लेब्वॉय छवि की वजह से किसी को भी नहीं लगता था कि ब्रैंडन कभी शादी के बंधन में बंध कर रह सकेगा. हालांकि मुझे लगता था कि मुझसे मिलने के बाद वो बदल गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
महिला ने बताया कि उसके 35वें जन्मदिन के दिन ब्रैंडन उसे सिंगापुर हॉलीडे पर ले कर गया और वहां पर उसे शादी के लिए प्रपोज किया. आखिरकार उसने भी शादी के लिए हां कर दी. महिला ने लिखा कि हमने परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में शादी कर ली. मैं खुशी के मारे रो रही थी. ये दिन मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
हनीमून के दो हफ्ते बाद ब्रैंडन ने बताया कि उसे काम के लिए शहर से बाहर जाना है और वो कुछ दिनों के लिए घर नहीं आ पाएगा. महिला ने कहा कि शादी के बाद मैं उसे और प्यार करने लगी थी और उसे दूर नहीं भेजना चाहती थी लेकिन जरूरी काम होने की वजह से मैंने उसे नहीं रोका.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
कुछ दिनों के ब्रैंडन काम खत्म कर वापस लौट आया. वो मेरे लिए खूबसूरत फूल और एक सुंदर सा नेकलेस लेकर आया था. जब वो नहाने के लिए बाथरूम में गया तो मैं उसका सामान सही करने लगी. कपड़े संभालते समय अचानक उसके जैकेट की पॉकेट से एक होटल की चाबी नीचे गिर गई. मुझे लगा कि वो जिस होटल में ठहरा होगा ये उसी के कमरे की चाबी होगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
जब वो नहाकर बाहर निकला तो मैंने बड़े आराम से उससे चाबी के बारे में पूछा लेकिन जिस बात को मैं इतना छोटा समझ रही थी दरअसल वो उतनी छोटी नहीं थी. सबसे हैरत की बात ब्रैंडन का रवैया था. उसने बड़ी आसानी से कहा, 'तो तुमने मुझे पकड़ लिया.' मैं इस चीज के लिए तैयार ही नहीं थी. मैने सोचा भी नहीं था कि एक छोटी से चाबी के पीछे कोई ऐसी कहानी होगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
ब्रैंडन ने बताया कि होटल में वो एक महिला से मिलने गया था और घर वापस आने से पहले ही भी वो उससे मिला था. महिला ने कहा कि इसके आगे कहने और सुनने के लिए कुछ नहीं था. मैं पूरी तरह टूट गई थी. होटल की उस चाबी ने मेरी शादी खत्म कर दी. मैंने उसे घर से बाहर निकाल दिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay
महिला ने लिखा मेरी बेटी ब्रैंडन से बहुत प्यार करती थी और उसके जाने से वो भी बहुत दुखी हो गई. मुझे यकीन है कि यहां से निकाले जाने के बाद वो सीधा उसी महिला के पास गया होगा. महिला ने कहा कि ब्रैंडन मेरे पहले पति से भी बड़ा धोखेबाज निकला. मैं खुद को कोस रही थी कि मैंने अपने अपने दोस्तों की बात पहले क्यों नहीं मानी. ये रिश्ता भी मुझे खुशी नहीं बल्कि सबक ही दे गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : Pixabay