scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

पति ने दोस्त के सामने कही ऐसी बात, पत्नी ने डेट बीच में ही छोड़ी

युवक ने लोगों से मांगी सलाह
  • 1/11

एक परेशान पति ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी अजीब सी दुविधा शेयर कर लोगों से सलाह मांगी है. 25 साल के इस युवक ने लिखा है कि वो और उसकी पत्नी अपनी एनिवर्सरी डेट मनाने बाहर गए थे. युवक ने बताया कि कैसे एक छोटी सी बात पर उसकी पत्नी डेट पर उसे अकेला छोड़कर चली गई.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
 

पत्नी को दी सलाह
  • 2/11

ऑस्ट्रेलिया के इस युवक ने लिखा कि वो अपनी सेहत पर बहुत ध्यान देता है और उसे फिट रहना पसंद है जबकि उसकी 23 साल की पत्नी का वजन बहुत ज्यादा है. युवक ने लिखा, 'मैं अपनी पत्नी को पहले कई बार उसकी सेहत पर ध्यान देने को कह चुका हूं लेकिन उसे मेरी बातें ये अच्छी नहीं लगीं जिसके बाद उसे किसी भी तरह की सलाह देनी बंद कर दी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

एनिवर्सरी डेट पर गया कपल
  • 3/11

शादी की सालगिरह के दिन दोनों ने डेट पर जाने का प्लान बनाया. युवक ने लिखा, 'पैसे और पेट्रोल बचाने के लिए हमने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने का फैसला किया. स्टेशन पर हम ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे तभी मुझे मेरे जिम का एक दोस्त मिल गया. हम दोनों डाइट्स और वर्कआउट के बारे में बातें करने लगे.'

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
पत्नी का बहाना
  • 4/11

युवक ने लिखा, 'हम दोनों बातें कर रहे थे जबकि मेरी पत्नी चुपचाप बैठी हुई थी. अचानक टॉयलेट जाने की बात कह कर वो वहां से चली गई. बहुत देर हो जाने के बाद भी वो नहीं आई और हमारी ट्रेन भी आ चुकी थी. उसका फोन नहीं लग रहा था. मैंने उससे मैसेज कर पूछा कि वो कहां है लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

घर लौटी पत्नी
  • 5/11

युवक ने लिखा, 'मैं पुलिस को फोन करने ही वाला था कि उसक मैसेज आ गया. उसने लिखा कि वो घर वापस आ गई है. ये पढ़ कर मैं हैरान रह गया. मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन उसका फिर कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद मैं भी घर लौट गया.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नाराज हुई पत्नी
  • 6/11

'मैंने उससे पूछा कि आखिर वो क्या सोच रही है और मुझे बिना बताए वो क्यों घर आ गई. उसने कहा कि मैं अपने दोस्त से फिटनेस के बारे में बात कर रहा था और ये सुनकर वो अपने वजन को लेकर बुरा महसूस करने लगी थी. वो टॉयलेट नहीं गई बल्कि कैब करके घर चली आई थी.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पूरा घर हुआ नाराज
  • 7/11

'इस बात को लेकर हम दोनों के बीच बहुत लड़ाई हुई. उसने मेरे घर के हर सदस्य को ये मैसेज लिख कर भेज दिया कि उसके मोटापे की वजह से मैं उसे पसंद नहीं करता हूं. घर के सारे लोगों ने मुझे फोन करके कई बातें सुनाई कि मैं उसके साथ अच्छा नहीं कर रहा हूं और किसी के मोटापे का मजाक बनना गलत है.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोगों ने पत्नी को लताड़ा
  • 8/11

युवक ने सारी घटना बताते हुए लोगों से पूछा है कि क्या इसमें कहीं भी ऐसा लगा कि उसने अपनी पत्नी के मोटापे का मजाक बनाया हो. इस पोस्ट पर अब तक 900 से भी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और ज्यादातर लोगों ने इस हरकत के लिए उसकी पत्नी को गलत ठहराया है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोगों ने पत्नी को बताया गलत
  • 9/11

एक यूजर ने लिखा, 'अगर आपके और आपके दोस्त की बातों में आपकी पत्नी को दिलचस्पी नहीं थी तो ये उसकी समस्या है. आप दोनों एक सामान्य मुद्दे पर बात कर रहे थे और इसमें वजन का मजाक बनाने जैसा कुछ नहीं था.'
 

Advertisement
यूजर ने दी सलाह
  • 10/11

एक अन्य यूजर ने युवक को सलाह देते हुए लिखा, 'आपकी पत्नी खुद अपने मोटापे से परेशान है और आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप बस दूसरे से फिटनेस के बारे में बात कर रहे थे जिसमें कुछ गलत नहीं है.'
 

यूजर की सलाह
  • 11/11

एक यूजर ने लिखा, 'आपको अपनी पत्नी से खुलकर बात करनी चाहिए. उसने आपके घरवालों से भी झूठ बोला. आपका इरादा ऐसा नहीं था और इस तरह की गलतफहमी आपकी शादी में दिक्कतें पैदा कर सकती है.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement