scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

पति ने पत्नी को नौकरी के लिए मनाया और खुद जाने लगा यूनिवर्सिटी, फिर खुला राज

महिला की कहानी
  • 1/9

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर बताया है कि कैसे पति की एक इच्छा पूरी करने के चक्कर में उसकी शादीशुदा जिंदगी अचानक बदल गई. जिंदगी का ये उतार-चढ़ाव आखिर तलाक पर आकर खत्म हुआ. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी2
  • 2/9

ऑस्ट्रेलिया की इस महिला ने बताया कि वो एक अच्छी कंपनी में काम करती थी. महिला ने लिखा, 'मैंने जब अपने पति पेटे को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सबसे पहली जो चीज उसने कही वो थी कि मैं जॉब छोड़ दूं और अपनी सेहत और होने वाले बच्चे पर पूरा ध्यान दूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी3
  • 3/9

महिला ने लिखा 'बच्चा होने के तीन साल तक सब अच्छा चलता रहा. अचानक एक दिन मेरे पति ने कहा कि वो अपने करियर में कुछ बदलाव करना चाहता है. मुझे उसकी बात ठीक लगी लेकिन उसने कहा कि वो चाहता है कि मैं फिर से काम पर जाऊं ताकि वो अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी कर सके.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
महिला की कहानी4
  • 4/9

'पेटे ने कुछ साल पहले एमबीए में एडमिशन लिया था लेकिन खराब सेहत के चलते उसे पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी. मेरे जीवन में ये एक बहुत बड़ा बदलाव था. मैं हफ्ते में 5 दिन ऑफिस जाती थी और बाकी के समय पेटे बच्चे का ख्याल रखता था और यूनिवर्सिटी जाता था. कुछ दिनों के बाद हमने अपने बच्चे को डे केयर में डाल दिया.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी5
  • 5/9

'चीजें एक बार फिर पटरी पर आने लगी थीं. चार साल के बाद वापस ऑफिस जाना थोड़ा मुश्किल भरा काम था लेकिन फिर मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी. पेटे अब रात में भी बाहर जाने लगा था. पूछने पर उसने बताया कि उसकी लेट नाइट क्लासेज शुरू हुई हैं और मुझे ये सुनकर थोड़ी हैरानी हुई.'
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी6
  • 6/9

'मैंने अपनी तरफ से कुछ चीजें पता लगानी शुरू कर दीं. मैंने चुपके से उसके क्लास का शेड्यूल चेक किया और उसमें कोई भी नाइट क्लास नहीं थी. मैं समझ गई थी कि वो मुझसे झूठ बोल रहा है. एक चीज ने और मेरा शक मजबूत कर दिया था क्योंकि वो अब पहले की तरह मेरे साथ सेक्स में दिलचस्पी नहीं लेता था. मुझे यकीन हो गया था कि उसकी जिंदगी में कोई और आ चुका है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी7
  • 7/9

'अपना शक पुख्ता करने के लिए मैंने उसका मोबाइल भी चेक किया. उसका पासवर्ड मैंने एक बार पीछे खड़े होकर देख लिया था. उसके मोबाइल में उसके और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच हुए कई सारे मैसेज थे. वो लड़की पेटे के साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी8
  • 8/9

'मैंने उसका मोबाइल दिखाकर उससे सब सच बताने को कहा और उसने बता दिया. इस तरह एक झटके में मेरी शादी खत्म हो गई. पेटे ने मुझसे माफी मांगते हुए कहा कि वो अलग नहीं होना चाहता है और मुझे उसे एक और मौका देना चाहिए.
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महिला की कहानी9
  • 9/9

अंत में महिला ने लिखा, 'मैं उसको एक मौका देना तो चाहती थी लेकिन मुझे एहसास हुआ कि उसने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया जिसके लिए उसने मुझे काम पर जबरदस्ती भेजा और खुद एक स्टूडेंट की लाइफ जीने लगा ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय गुजार सके. आखिरकार मैं उसे माफ नहीं कर पाई और वो घर छोड़कर चला गया.' 
 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement
Advertisement