अमेरिका में एक महिला अपने पति के अजीबोगरीब हरकतों से परेशान है. महिला ने रिलेशनशिप एक्सपर्ट को अपनी कहानी सुनाते हुए मदद मांगी है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस महिला ने बताया, 'मैं अपने पति के साथ 14 साल से हूं और हमारी शादी को 11 साल हो चुके हैं. शादी से पहले मुझे पता चला था कि मेरे पति की कई महिला दोस्त और एक्स गर्ल फ्रेंड्स हैं, जिनकी जानकारी वो मुझसे छिपा कर रखता था.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'पता चलने पर उसने मुझे बताया कि वो नहीं समझ पा रहा था कि इन सबके बारे में वो मुझसे खुलकर किस तरह बात करे. हालांकि उसने स्वीकार किया कि वो इन महिलाओं के प्रति आकर्षित था लेकिन वो सिर्फ सामान्य दोस्ती थी इससे ज्यादा कुछ नहीं.'
महिला ने लिखा, 'अब 11 साल के बाद मुझे एक बार फिर उसके ऐसे ही कुछ महिला दोस्तों के बारे में जानकारी मिली. ये दोस्ती उसने कई डेटिंग साइट्स पर की थी. इसमें से एक महिला वो थी जो मेरे पति के साथ लॉन्ग बाइक राइड पर जाती थी. मुझे पता चला कि मेरे पति ने इस महिला को ये बता रखा है कि वो सिंगल है. उस महिला को मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा कि जब इसके बारे में मैंने अपने पति से पूछा तो उसने कहा कि मैं अपने बच्चे में बहुत ज्यादा व्यस्त रहती हूं इसलिए उसने सिर्फ बातचीत करने के लिए उस महिला से दोस्ती कर ली. मेरे पति ने कहा कि दोस्ती से ज्यादा उस महिला के साथ और कुछ भी नहीं है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने बताया, 'अब हाल ही में मुझे एक और बात पता चली है. मेरे पति ने कुछ महिलाओं को बताया है कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. वो इन महिलाओं को हर दिन कॉल करता है और मैसेज भेजता है. वो बार-बार इन्हें मिलने के लिए बुलाता है. हालांकि इनमें से अभी तक किसी से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने लिखा, 'आखिरकार मैंने अपने पति की इस धोखाधड़ी को ऑनलाइन ही पकड़ने का फैसला किया. मैंने उन सभी डेटिंग साइट पर फेक अकाउंट बनाए जिस पर मेरा पति एक्टिव रहता था. मैंने अपने अकाउंट से उसे मैसेज भेजे. शुरू में तो उसने मुझसे सामान्य बातचीत की लेकिन जल्दी ही वो अपने फोटो भेजने लगा और मुझसे मिलने को कहने लगा.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'ऑनलाइन बातचीत के दौरान उसने जो कहा वो सुनकर मैं हैरान रह गई. उसने कहा कि उसकी पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है और वो उस सदमे से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. मेरे पति को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वो वास्तव मुझसे बात कर रहा है. उसने मुझसे कई बार मिलने को कहा लेकिन मैंने हर बार कैंसिल कर दिया.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
'जिस समय वो डेटिंग साइट पर मुझसे बात करता था, उस समय वो मेरे साथ रहते हुए बताता था कि उसके पास ऑफिस का बहुत सारा काम है. मैंने उसके व्यवहार में एक तरह का पैटर्न देखा. डेटिंग साइट पर वो जिस सेक्स पोजिशन के बारे में मुझसे बात करता था, उस रात में वो उसी पोजिशन में मुझसे सेक्स करता था.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अंत में महिला ने एक्सपर्ट से पूछा. 'मुझे समझ नहीं आता कि आखिर उसे दोस्ती के लिए किसी डेटिंग साइट सा किसी और के पास जाने की क्या जरूरत है. बहुत पहले हम एक बार कपल काउंसलिंग के लिए भी जा चुके हैं जिससे मुझे बहुत मदद मिली थी. अब फिर से ये सब जानने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. आखिर मैं अपनी शादी को किस तरह बचाऊं? क्या ये पुरुषों के लिए सामान्य है और क्या मैं जरूरत से ज्यादा रिएक्ट कर रही हूं?'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने महिला को बताया, 'आपने अच्छा किया कि आपने उसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. आप बिल्कुल भी ओवर रिएक्ट नहीं कर रही हैं. आपके पति का ऐसा व्यवहार सामान्य नहीं है और इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है. आपके माफ करने की आदत को वो महत्व नहीं देते हैं और फिर से वही काम करने लगते हैं. उन पर भरोसा बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने महिला से कहा, 'आपके पति का व्यवहार एक बड़ी समस्या है. आपके पति को लगता है कि जब तक वो किसी और के साथ सेक्स नहीं करेंगे तब तक उन्हें संतुष्टि नहीं मिलेगी. इस स्थिति में ये आपको फैसला करना होगा कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहने में सहज हैं या नहीं. अगर आप उनके साथ रहना चाहती हैं तो आपको अपनी मानसिक शांति के लिए कुछ सीमाएं तय करनी होंगी.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)