एक महिला ने एक पोर्टल पर अपने सास-ससुर के नाराज हो जाने की वजह बताई है. ये वजह जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे. महिला ने लिखा है कि मेरे सास-ससुर दोनों बहुत अच्छे हैं पर सोशल मीडिया पर उनका रवैया मेरे साथ बहुत अजीब था.
(Representative Photo:Freepik)
महिला ने लिखा, 'मेरे सास-ससुर फेसबुक पर मेरी फ्रेंडलिस्ट में थे और वो मेरे हर पोस्ट पर कमेंट करते थे. अगर मैं अपने बच्चे की कोई फोटो डालती थी तो वो बहुत तारीफ करते थे लेकिन जब मैं दोस्तों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करती थी वो मुझे शर्मिंदा कर देते थे.'
(Representative Photo:Freepik)
महिला ने लिखा, 'मैं अभी 40 साल की भी नहीं हुई हूं और 68 साल की उम्र तक मैं जो चाहूं वो पहन सकती हूं लेकिन मेरे सास-ससुर अक्सर मेरी फोटो पर भद्दे कमेंट लिख देते थे. मेरी एक फोटो पर मेरे ससुर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे बच्चे तुम्हें इस हालत में नहीं देखते होंगे. वो कहना चाह रहे थे कि मैं उस फोटो में नशे में थी.'
(Representative Photo:Pixabay)
महिला ने लिखा कि आए दिन अपने पोस्ट पर सास-ससुर की अजीबोगरीब कमेंट्स से परेशान होकर मैनें उन्हें फेसबुक पर अनफ्रेंड कर दिया. इसकी वजह से दोनों मुझसे नाराज हो गए.
(Representative Photo:Pixabay)
महिला ने लिखा, 'मेरी सास ने मुझे मैसेज करके पूछा कि मैने उन्हें अनफ्रेंड क्यों किया. मैंने उन्हें फोन करके साफ-साफ बता दिया कि मुझे उनके कुछ कमेंट्स बहुत आपत्तिजनक लगते हैं और मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट बस अपने कुछ दोस्तों तक सीमित रखना चाहती हूं. सास ने ये बात मेरे ससुर को बताई और उसके बाद से दोनों ने मुझसे बात करनी बंद कर दी.'
(Representative Photo:Pixabay)
महिला ने लिखा कि मेरे पति ने मेरा पक्ष लेते हुए अपने माता-पिता को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो उन्हें अनफ्रेंड करने के लिए मुझे कुछ नहीं कह सकते कि क्योंकि आमतौर पर मेरी उम्र की महिलाओं के सोशल मीडिया फ्रेंड्स में उनके सास-ससुर नहीं होते हैं. मैंने बस विनम्रता दिखाते हुए उन्हें ऐड कर लिया था.
(Representative Photo:Pixabay)
महिला ने लिखा, 'वो लोग टीनएजर्स की तरह व्यवहार कर रहे हैं. मुझे भी पहले कई लोग अनफ्रेंड कर चुके हैं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इन लोगों की हरकत बहुत बचकानी है. ये लोग अब मेरे घर भी नहीं आते हैं. मेरे पति बच्चों को लेकर वहां जाते हैं लेकिन मुझे नहीं बुलाया जाता है. हालांकि मुझे इसकी परवाह नहीं है और ये बहुत हास्यास्पद है.'
(Representative Photo:Freepik)
महिला का कहना है कि अब मेरे सास-ससुर तभी नॉर्मल होंगे जब मैं फिर से उन्हें अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल करूं पर मैं ये क्यों करूं? महिला ने लिखा, 'मुझे लगता है कि 70 साल की उम्र में लोगों को अपनी सेहत के बारे में ज्यादा चिंता करनी चाहिए ना कि अपनी बहू के सोशल मीडिया पेज के बारे में.'
(Representative Photo:Pixabay)
'मेरे बच्चे ने एक दिन मुझसे पूछा कि उसके दादा-दादी अब मुझसे बात क्यों नहीं करते हैं. पहले मैंने सोचा कि उसे कुछ और वजह बताऊं फिर मुझे लगा कि उसे सच बताना चाहिए. मैंने उसे बताया कि उसके दादा-दादी इसलिए दुखी हैं क्योंकि अब उन्हें मेरे फेसबुक पोस्ट देखने को नहीं मिलते हैं. मेरे 10 साल के बेटे ने कहा कि ये तो बड़ी अजीब बात हुई.'
(Representative Photo:Freepik)
महिला ने लिखा, 'मैं बस उम्मीद करती हूं कि वो इस तरह का बचपना छोड़ें और इस बात को खत्म कर दें. मुझे लगता है कि मुझे ही आगे बढ़कर इस मामले को सुलझाना होगा. मैं उन्हें फेसबुक पर तो ऐड नहीं करूंगी लेकिन फोन पर बात कर उन्हें अच्छे से समझाने की कोशिश करूंगी कि हमें सोशल मीडिया पर फ्रेंड क्यों नहीं रहना चाहिए.
महिला ने अंत में लिखा, 'मैंने सोचा है कि मैं उन्हें अपने दूसरे फेसबुक अकाउंट की फ्रेंड लिस्ट में ऐड कर लूंगी क्योंकि उस अकाउंट का इस्तेमाल मैं बहुत कम करती हूं और शायद इसकी वजह से वो एक बार फिर खुश हो जाएं. मैं बस चाहती हूं कि वो इस तरह की बचकानी हरकतें करना बंद कर दें.'
(Representative Photo:Pixabay)