scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें

नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 1/8
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने की खबर से उनके फैंस शोक में डूब गए हैं. ऋषि कपूर पिछले दो साल से अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे थे. उनकी पत्नी नीतू सिंह पूरे समय साए की तरह उनके साथ रहीं. आइए जानते हैं दोनों के जीवन के कुछ अनछुए पहलू के बारे में.
नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 2/8
अपने जवानी के दिनों में ऋषि कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब पसंद की जाती थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं. एक साथ काम-काम करते कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई, इन्हें भी इसका पता नहीं चला. ये एक-दूसरे के लिए इनका प्यार ही था जो स्क्रीन पर बिल्कुल सच नजर आता था.
नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 3/8
नीतू सिंह उस समय बस चौदह साल की थीं जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था जबकि ऋषि पहले से कई दिलों की धड़कन बन चुके थे. दोनों ने पहली बार 1974 में फिल्म जहरीला इंसान में साथ काम किया था. ऋषि कपूर काफी मसखरे स्वभाव के थे और सेट पर अक्सर नीतू से मजाक करते थे और उन्हें चिढ़ाते रहते थे. दोनों के बीच प्यार भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुआ.
Advertisement
नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 4/8
नीतू को ऋषि कपूर की मसखरी पसंद आने लगी थी. वहीं ऋषि कपूर को नीतू के लिए प्यार का एहसास तब हुआ जब वो शूटिंग के चलते कुछ दिनों के लिए पेरिस चले गए. ऋषि ने वहां से टेलीग्राम के जरिए अपने प्यार का इजहार किया जिसे पाकर नीतू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 5/8
कहा जाता है कि नीतू सिंह की मां उस समय इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि नीतू उस समय महज 14 साल की थीं और सफलता की सीढ़ी चढ़ रही थीं. उनकी मां नहीं चाहती थीं कि इंडस्ट्री के लोग दोनों के रिश्तों के बारे में बातें करें इसलिए जब भी ऋषि नीतू को डेट पर ले जाते थे, तो उनकी मां उनके चचेरे भाई को साथ में भेज देती थीं.
नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 6/8
आखिकार जब ऋषि खुद नीतू से शादी की इच्छा जाहिर की तब उनकी मां इस रिश्ते के लिए खुशी-खुशी राजी हो गईं. नीतू भी अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित थीं लेकिन अंदर से उन्हें ये बात परेशान करने लगी कि उनकी शादी के बाद उनकी मां का ख्याल कौन रखेगा क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी नीतू के ही कंधों पर थी. ऋषि कपूर नीतू  की ये दुविधा समझ चुके थे. उन्होंने शादी के बाद नीतू की मां को उनके साथ रहने का न्यौता दिया.
नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 7/8
इन दोनों की सगाई के पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. परिवार की एक शादी में शामिल होने ऋषि दिल्ली आए हुए थे. नीतू भी अपनी मां के साथ इस समय उसी होटल में रुकी थीं. उनके परिवार को लगा कि उनकी सगाई के बारे में बताने का यही सबसे सही समय है और अचानक ही ऋषि और नीतू की सगाई की घोषणा कर दी गई.

नीतू के प्यार में सास को घर ले आए थे ऋषि, शादी में आई थीं ये मुश्किलें
  • 8/8
सबके सामने अचानक सगाई की बात ने नीतू को हैरान कर दिया, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या प्रतिक्रिया दे, ऋषि कपूर ने उन्हें संभाला. इसके बाद 22 जनवरी 1980 को दोनों ने शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement