scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...

सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 1/20
अब हैरतअंगेज खुलासे सामने हैं. सप्ताह में कम-से-कम एक बार शहरी भारत के आधे से ज्‍यादा पति-पत्नी वैवाहिक जीवन से जुड़े अहम कार्य में लिप्त होते हैं.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 2/20
और जब भी ऐसा होता है, देश की आधे से ज्‍यादा पत्नियां कहती हैं, ''आज नहीं, हनी. मेरे सिर में दर्द है.'' और हर बार, एक-तिहाई पुरुष शारीरिक संबंधों से पिंड छुड़ाने के लिए बहाना बनाते हैं.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 3/20
इंडिया टुडे-नील्सन सेक्स सर्वेक्षण 2011 ने बेडरूम के बंद दरवाजों से बाहर आती ऊब की जिज्ञासा भरी गंध को भांप लिया है. पर सेक्स ने अपनी चमक खोई नहीं है.
Advertisement
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 4/20
कामसूत्र की धरती, जहां इसकी सामूहिक चेतना में रतिक्रिया के 300 तरीके गुंजायमान हैं, वक्त गुजारने के अपने पसंदीदा शगल में मशगूल है, और बेशक यह वैवाहिक जीवन से परे है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 5/20
सेक्स को भावनाओं से अलग करना ताजा रुझन है, ऊब लोगों को क्षणिक आनंद की चाह में अनजान रास्तों की ओर धकेल रही है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 6/20
यह एक ऐसी समस्या है जिसका कोई नाम नहीं है. वह चाहती थी कि सुहागरात कुछ खास हो, मगर  वह यह नहीं जानती थी कि शुरुआत कहां से की जाए. लेकिन उसके पति ने यह विकल्प उसके हाथों से छीन लियाः वह सो गया.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 7/20
 ऐसा माना जाता था कि खुशहाल जिंदगी के लिए औलाद अहम है, लेकिन पासा पलट गया. वह अपनी शादीशुदा दोस्तों से पूछती है, ''क्या सिर्फ इसीलिए शादी की जाती है?'' हां, उन्होंने आपस की बात में यह मानाः ''विवाह में सेक्स को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है.''
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 8/20
जब 2003 में इंडिया टुडे ने पहले सेक्स सर्वेक्षण में महिलाओं से पूछा था, ''क्या आप विवाह में सेक्स से उकता चुकी हैं?'' जवाब बुलंद आवाज में 'नहीं' में था. पिछले आठ साल से, स्त्री और पुरुषों ने हमारे पन्नों पर रंग-बिरंगे यौन संबंधों के कैनवस को चित्रित किया है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 9/20
उन्होंने अपने काम संबंधों, अपनी दैहिक जरूरतों और कल्पना को हमारे सामने खुलकर रखा है. लेकिन उकताहट को बिना कुछ कहे दफना दिया गया. क्या वे इस खामोश सवाल से डरते थेः ''क्या सिर्फ इसीलिए शादी की जाती है?''
Advertisement
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 10/20
इंडिया टुडे का नौवां सर्वेक्षण परिवार पर केंद्रित है. और ऐसा लगता है कि बेडरूम की खुसर-फुसर में प्रेम की मधुरता या आलिंगन की मिठास का पुट कतई नहीं है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 11/20
48 फीसदी से ज्‍यादा पति स्वीकार करते हैं: ''बिस्तर पर मेरी पसंदीदा साथी मेरी पत्नी नहीं है.'' लगभग 33 फीसदी पत्नियां मानती हैं: ''विवाह के कुछ वर्षों बाद सेक्स एकदम गैरजरूरी हो जाता है.''
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 12/20
लगभग 14 फीसदी पुरुष और स्त्रियां नहीं जानते/कह नहीं सकते कि बेडरूम में उन्हें क्या उत्तेजित करता है जबकि 13 फीसदी नहीं बता सकते कि वे यौन संबंधों के बाद 'संतुष्ट' हो जाते हैं या नहीं.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 13/20
65 फीसदी विभिन्न प्रकार की यौन मुद्राओं की फंतासियों में डूबते हैं, जबकि  जिन जोड़ों से सवाल पूछे गए थे उनमें से आधे से ज्‍यादा ने 'पुरुष ऊपर' वाली मुद्रा के अलावा कुछ और नहीं आजमाया है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 14/20
हालांकि ''जीवन से गहन संतुष्टि'' अपने चरम पर है, यह पिछले साल के 25 फीसदी से अब 36 फीसदी पर है. नौकरी से संतुष्टि 33 से 42 फीसदी पर पहुंच गई है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 15/20
स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति, परिवार, भावनात्मक और सामाजिक जीवन के धरातल पर भारतीय काफी खुश नजर आते हैं. यह सिर्फ सेक्स ही है, जो परेशानी की वजह बना हुआ है.
Advertisement
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 16/20
इंडिया टुडे की आठ साल की सर्वेक्षण श्रृंखला में यह पहला मौका है जब यौन संतुष्टि का आंकड़ा घट कर 27 फीसदी पर आ गया है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 17/20
यह रहस्य सेक्स संबंधों की राह बदलने और  हदें लांघने की जीवनशैली से जुड़ा हैः पत्नियों से परे दूसरी औरतों की फंतासी, पैसे देकर यौन संबंध, विवाहेतर संबंध, पोर्नोग्राफी की लत, बीवी की अदला-बदली, सगे रिश्तों में व्यभिचार से लेकर बाल शोषण तक शामिल है.
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 18/20
लगभग 48 फीसदी पुरुष दोस्तों, पड़ोसियों, सहकर्मियों, रिश्तेदारों या अजनबियों की जगह फिल्म अभिनेत्रियों के साथ यौन संबंधों की इच्छा रखते हैं. (आधी से ज्‍यादा महिलाएं अपने पतियों के इर्द-गिर्द अपनी फंतासियों को बुनती हैं.)
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 19/20
2004 में, 7 फीसदी पुरुष ही पत्नी की अदला-बदली (वाइफ स्वैपिंग) की बात करते थे, वहीं इस साल दोगुने से ज्‍यादा ने इसे आजमाने की बात स्वीकार की है (82 फीसदी पत्नियों ने आपत्ति जताई है).
सेक्‍स सर्वे 2011: मन के अंदर की बात | सेंसर बोर्ड मेहरबान...
  • 20/20
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर बीर सिंह कहते हैं, ''लोग अपने यौन जीवन में एकदम नए तरीके के प्रयोग कर रहे हैं.'' 2002 से सेक्स काउंसलिंग कर रहे डॉ. बीर सिंह कहते हैं, ''हम शहरी जोड़ों में मतभेदों और यौन संबंधी असंगतियों का चौंकाने वाला स्तर देख रहे हैं. हम से सवाल पूछने वालों में ऐसे विवाहित पुरुषों की बड़ी संख्या होती है जिनके कई संबंध हैं या वे उभयलिंगी (बाइसेक्सुअल) हैं.''
Advertisement
Advertisement