scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 1/27

78% मां-बाप सेक्स पर अपने बच्चों से खुलकर बात नहीं करते और महिलाएं सबसे ज्‍यादा संकोची साबित हुई हैं क्योंकि वे 80 फीसदी बच्चों से इस बारे में बात नहीं करतीं बराबर के भागीदार? 65% जोड़े ऐसा दावा करते हैं, लेकिन यह भी मानते हैं कि पुरुष सभी यौन (52%) और परिवार (36%) संबंधी फैसलों को नियंत्रित करते हैं.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 2/27

क्या आप अपने बच्चों को दोस्तों के साथ सप्ताहांत गुजारने की इजाजत देंगे?

24% हां

नहीं 36%

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 3/27
आप कितनी आजादी देंगे?
38% बच्चों को घर पर होने वाली वाइल्ड पार्टियों की इजाजत नहीं देंगे जबकि 19% देंगे.
Advertisement
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 4/27
बहुत जल्दी है
दिल्ली जल्द बड़े होने में यकीन रखती है, 44 फीसदी उत्तरदाताओं ने किशोरावस्था में 'पहली बार सेक्स' की बात कही है और 51 फीसदी इस  दहलीज तक पहुंचने से पहले ही अपना कौमार्य खो चुके होते हैं.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 5/27
विवाह के संताप
मुंबई में पैसे और साथी मायने रखते हैं, यह 44 फीसदी के साथ संपूर्ण सुख के मामले में शीर्ष पर है, और ''कई साथियों के साथ यौन संबंध'' 39 फीसदी है.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 6/27
आनंद ही आनंद
जयपुर प्रफुल्ल और मदमस्त है, 33 फीसदी के साथ यौन संबंधों में सुख के मामले में शीर्ष पर है और शादी से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा सेक्स करने का आंकड़ा 37 फीसदी का है.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 7/27
अव्वल शहर
उन्मुक्त लोगों के लिए बंगलुरू एकदम उपयुक्त ठिकाना है. 25 फीसदी रोजाना सेक्स करते हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 10 फीसदी है. 41 फीसदी पत्नियों की अदला-बदली करते हैं, 52 फीसदी एक रात की मस्ती को चुनते हैं, 30 फीसदी आपसी सहमति से रंगरलियां मनाते हैं. लेकिन एक ही साथी संग यौन संबंधों से 20 फीसदी उकता चुके हैं. वैवाहिक जीवन में यौन संबंधों के दौरान 68 फीसदी सिरदर्द का बहाना बनाते हैं.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 8/27
मसाज का केंद्र
चेन्नै के लोग अपने यौन जीवन को और अधिक मजेदार बनाने के लिए सर्वाधिक 33 फीसदी मसाज को तवज्‍जो देते हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 18 फीसदी है.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 9/27
बात खास है
कोलकाता को विवाहेतर संबंधों को लेकर अधिक परेशानी नहीं है. सिर्फ 39 फीसदी कहते हैं कि उन्हें 'स्वीकार्य नहीं' है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 18 फीसदी ऐसा मानते हैं.
Advertisement
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 10/27
वाकई खतरनाक
अहमदाबाद के लोगों का प्रदर्शन शानदार क्योंकि 92 फीसदी लोग यौन संबंधों से 'संतुष्ट' हैं. लेकिन 65 फीसदी के लिए विवाह के साल भर के भीतर यौन संबंध काफी ठंडे हो जाते हैं.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 11/27
मूल प्रवृत्ति
हैदराबाद के साथ ताल मिला पाना काफी मुश्किल है, 25 फीसदी गुप्त रूप से रंगरलियां मनाते हैं, 17 फीसदी थ्रीसम (एक साथ तीन लोगों का यौन संबंधों में लिप्त होना) आजमाते हैं और 32 फीसदी गर्भनिरोधक गोलियां खरीदते हैं.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 12/27

क्या आपने कभी सुरक्षित सेक्स के बारे में अपने बच्चों से बात की है?

61% नहीं

हां 10%

64% पुरुष और 58% महिलाएं बच्चों से सुरक्षित यौन संबंधों को लेकर कभी भी बात करने के इच्छुक नहीं हैं.

34% दिल्ली के दंपती और राष्ट्रीय स्तर पर 22%.

लुधियाना सबसे रुढ़िवादी है. 94 फीसदी अभिभावक बच्चों से सुरक्षित सेक्स के बारे में बात नहीं करना चाहते.

35% जयपुर में वैकल्पिक लैंगिकता को स्वीकार करेंगे.  2% ही लखनऊ में ऐसा करेंगे.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 13/27

क्या आपने सार्वजनिक रूप से प्रेम का प्रदर्शन किया है, विशेषकर अपने बच्चों के आगे?

80% कभी नहीं

कभी-कभार 15%

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 14/27

क्या कभी आप अपने मां-बाप के सेक्स करने के दौरान वहां पहुंचे हैं?

88% कहते हैं कि नहीं. 6% कहते हैं कि उन्होंने देखा है.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 15/27

क्या आप अपने बच्चे की वैकल्पिक लैंगिकता को स्वीकार करते हैं?

74% नहीं

हां 12%

Advertisement
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 16/27

27% अभिभावकों का मानना है कि उनके बच्चे यौन रूप से सक्रिय हैं.

73% मानते हैं और खामोश रहते हैं

15% मानते हैं और बात करते हैं.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 17/27

44% पुरुष अकेले पोर्न देखते हैं.

2007 में 39 फीसदी ने और इस बार 30 फीसदी ने साझीदार के साथ पोर्नोग्राफी को देखा.

 49%  महिलाएं केवल अपने सहभागी के साथ ही पोर्नोग्राफी या अश्लील सामग्री देखती हैं.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 18/27

क्या पत्नी की अदला-बदली का विचार आपको उत्तेजित करता है?

16% पुरुष 'हां' कहते हैं जबकि 82%  महिलाएं इसके खिलाफ हैं. बंगलुरू के 41% लोग और कोलकाता के 22% लोग इसके लिए तैयार हैं.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 19/27

क्या आप पोर्न सामग्री देखते हैं?

24%

हफ्ते में कम से कम एक बार

महीने में एक बार

21%

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 20/27

क्या आप एक रात का साथ के लिए तैयार हैं?

28%

पुरुष और 13% महिलाएं एक या दो रात के सुख के लिए शादी के बंधनों को नजरअंदाज करने के लिए तैयार रहती हैं. सगाई कर चुके 42 फीसदी पुरुष एक रात का सुख उठाने के लिए तैयार हैं.

24%  महिलाएं एक रात के सुख, सामूहिक सेक्स और पैसे के बदले यौन संबंधों के लिए तैयार हैं.

सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 21/27

सेक्स के लिए पैसा दिया?

22% विवाहित पुरुष

अविवाहित पुरुष 25%

Advertisement
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 22/27
चुम्मा-चाटी का दौर निकल गया. 2007 के सर्वेक्षण में 68% उत्तरदाताओं ने बताया था कि रतिक्रिया से       पहले चुंबन सबसे ज्‍यादा उत्तेजक गतिविधि है, इस बार के सर्वेक्षण में 33% ने ही ऐसा माना.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 23/27
50 फीसदी पुरुष अजनबियों संग यौन संबंधों को तैयार हैं-22 फीसदी पैसे के बदले सेक्स और 28 फीसदी एक रात के साथ को.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 24/27
50 फीसदी पुरुष कहते हैं कि उनकी पत्नी सेक्स में उनकी पहली सहभागी नहीं थी. फिर भी 56 फीसदी ने कहा कि शादी से पहले वे यौन मामलों में सक्रिय नहीं थे.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 25/27
भारत में 80 फीसदी विवाह मां-बाप की रजामंदी से होते हैं, तो क्या हुआ? 68 फीसदी दंपतियों ने अपनी सुहाग रात   फूलों और चांदनी के बारे में बातें करके नहीं, सेक्स में लीन होकर गुजारी.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 26/27
हर कोई जल्दी से जल्दी वयस्क बनना चाहता है. भारतीय युवा सामाजिक विरोध के बावजूद एक-दूसरे से मिल रहे हैं और सेक्स का अनुभव ले रहे हैं. 24 फीसदी लोग किशोर उम्र में सेक्स का स्वाद ले चुके थे.
सेक्‍स सर्वे: तस्‍वीरों से जानिए कैसे बदल रहा है भारतीय समाज
  • 27/27

 70% स्त्रियां सेक्स में अलग-अलग आसनों की कामना करती हैं, जबकि 57 फीसदी पुरुष दूसरे लोगों को रतिक्रिया में लिप्त देखना पसंद करते हैं या कई सहभागियों के साथ सामूहिक सेक्स की कामना करते

Advertisement
Advertisement
Advertisement