ऑस्ट्रेलिया की रिलेशनशिप एक्सपर्ट और राइटर नादिया बोकोडी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. नादिया का कहना है कि महिलाओं को शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे सिर्फ पुरुषों का फायदा होता है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नादिया ने लिखा कि शादी की वजह से महिलाओं को घरेलू काम ज्यादा करने पड़ते हैं.
Photo: Getty Images
नादिया कहती हैं कि महिलाओं से इस बात की उम्मीद की जाती है कि वो एक ही समय में अपने करियर के साथ बच्चों की भी सही तरीके से परवरिश करें. नादिया ने लिखा, 'शादी एक पुरुष-प्रधान चीज है जो पुरुषों को बहुत लाभ और महिलाओं को सिर्फ नुकसान देता है.'
Photo: Getty Images
नादिया के अनुसार, 'विवाहित पुरुष ज्यादा कमाते हैं और घर पर बिना वेतन के काम कर रही महिलाओं की वजह से लंबी जिंदगी जीते हैं. शादी के बाद महिलाओं से हर क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. वहीं जो महिलाएं शादी नहीं करती हैं वो अच्छा कमाती हैं, लंबे समय तक जीती हैं और बहुत खुश रहती हैं.'
Photo: Getty Images
नादिया ने इन तथ्यों के पीछे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक स्टडी का हवाला दिया है. नादिया ने कहा, 'ये रिसर्च बताता है कि पुरुषों के साथ रह रही महिलाएं दोगुना घरेलू भार उठाती हैं और बच्चों के पालन-पोषण में अपना सौ फीसदी देती हैं, भले ही वो फुल टाइम नौकरी करती हों.
Photo: Getty Images
'यही वजह है कि परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाए रखने की वजह से महिलाएं कम कमा पाती हैं जबकि इसी स्थिति का लाभ उठाकर पुरुष अपनी कमाई बढ़ाते चले जाते हैं.' इन आंकड़ों को बताते हुए नादिया ने अपनी महिला फॉलोअर्स को शादी ना करने की सलाह दी है.
Photo: Getty Images
नादिया की पोस्ट पर 1,600 से भी ज्यादा लाइक्स और कई पॉजिटिव कमेंट आ रहे हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं पिछले 10 साल से सिंगल हूं और बहुत खुश हूं. मैंने अपना घर खरीद लिया है और मेरी जिंदगी पर पूरी तरह बस मेरा ही कंट्रोल है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही वजह है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती हूं. मैं 29 साल की हूं और कभी शादी नहीं करुंगी.' वहीं एक अन्य महिला ने नादिया से इत्तेफाक रखते हुए लिखा, 'मैं अच्छी तरह जानती हूं कि एक पत्नी क्या-क्या करती है और उसे किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. आपका पोस्ट वाकई बहुत अच्छा है.'
Photo: Getty Images
हालांकि कई ऐसे यूजर्स भी थे जो नादिया के विचार से सहमत नहीं थे. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक महिला ने लिखा, 'शादी के बाद से मुझे बहुत अच्छा महसूस होने लगा. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की थी. शादी के बाद से मेरा भरोसा खुद में पहले से ज्यादा बढ़ा है.' एक अन्य ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने दो बच्चों के साथ मैं तीन बिजनेस चला पाऊंगी. मैं इस रिसर्च से थोड़ी बहुत सहमत हूं पर मैं शादी करके खुश हूं.'
Photo: Getty Images
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतना अच्छा लाइफ पार्टनर मिला. हमारी शादी को 19 साल हो चुके हैं और मैं अपने पति के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे हम दोनों पर और साथ में जो हमने जिंदगी बनाई है उस पर गर्व है.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)