scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से

बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 1/25
यूं तो प्‍यार अनुभव करने की चीज होती है, पर इसकी भी एक भाषा होती है. पशु-पक्षी व अन्‍य जीव प्रणय निवेदन की भाषा को अच्‍छी तरह अनुभव कर लेते हैं. पर इंसानों के भीतर प्रेम को परखने की यह क्षमता ज्‍यादा तीक्ष्‍ण नहीं होती.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 2/25
इसकी एक वजह यह हो सकती है कि मनुष्‍य सभ्‍य समाज में रहने वाला सामाजिक प्राणी है. इस वजह से उसे कई तरह के मर्यादाओं और बंधनों को स्‍वीकार करना पड़ता है. इस क्रम में वह स्‍वाभाविक व स्‍वच्‍छंद प्रेम और कामेच्‍छाओं को मनचाहे तरीके से तृप्‍त नहीं कर सकता.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 3/25
कई बार तो पुरुष और स्‍त्री एक-दूसरे के प्रणय निवेदन के 'सिग्‍नल' को ही नहीं पकड़ पाते.
Advertisement
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 4/25
यही वजह है कि इस विषय पर और शोध करने की जरूरत आज भी महसूस की जाती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 5/25
शोधकर्ताओं ने स्‍त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्‍कर्ष निकाले हैं. एक-दूसरे से प्‍यार और 'संबंध' बनाने को इच्‍छुक लोगों की बॉडी लैंग्‍वेज के बारे में कुछ तथ्‍य इस प्रकार हैं:
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 6/25
प्‍यार के आगोश में पड़ने वाले व्‍यक्ति के चेहरे के उस हिस्‍से में कसावट आ जाती है, जो आमतौर पर थोड़ा फूला होता है. ऐसी स्थिति में आंखों में थोड़ी सिकुड़न भी आ जाती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 7/25
प्‍यार की चाह वाली अवस्‍था में शरीर का ढीलापन गायब हो जाता है. सीना थोड़ा बाहर की ओर निकल जाता है. साथ ही पेट थोड़ा अंदर की ओर धंस जाता है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 8/25
अगर कामातुर महिला की बॉडी लैंग्‍वेज की बात की जाए, तो कुछ बातें एकदम स्‍पष्‍ट नजर आती हैं.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 9/25
स्‍त्री पुरुष को पाने के लिए अनायास ही कुछ प्रयास करती है. महिला अपने बालों को छूती है और अपने कपड़ों पर भी हाथ फेरती है.
Advertisement
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 10/25
महिला के एक या दोनों हाथ अचानक पीछे की ओर चले जाते हैं.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 11/25
स्‍त्री अपने शरीर का कुछ भाग पुरुष की ओर झुका देती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 12/25
कामातुर महिला के गालों की लाली अचानक की बढ़ जाती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 13/25
अगर पुरुष के पूरे शरीर पर एक निगाह डाली जाए, तो वह थोड़ा और तन जाता है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 14/25
प्रेम पाने को आतुर स्‍त्री या पुरुष उस अवस्‍था में कुछ युवा नजर आने लगते हैं.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 15/25

ऐसी स्थिति में महिलाएं अपने हाथ की उंगलियों को पूरी तरह खोल लेती हैं. शोध में यह बात सामने आई है कि कलाई भी कामुक क्षेत्रों में से एक है.

Advertisement
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 16/25
प्‍यार पाने को आतुर महिला माथे को झटककर अपने बाल पीछे की ओर कर लेती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 17/25
स्त्रियां झुकी हुई पलकों से पुरुष को निहारती हैं और कुछ देरे पर निगाहें टिकाए रहती हैं.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 18/25
पिछले हिस्‍से में पहले की तुलना में थोड़ा और उभार आ जाता है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 19/25
साथ ही वह उस स्‍त्री से कुछ ज्‍यादा ही देर तक निगाहें मिलाता है. आंखों की पुतलियां भी फैल जाती हैं.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 20/25
किसी महिला से प्‍यार चाहने की अवस्‍था में पुरुष अपने बालों को संवारने की कोशिश करता है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 21/25
स्त्रियों के होठ खुल जाते हैं और दोनों होठों पर थोड़ी तरलता आ जाती है.
Advertisement
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 22/25
होठ और गाल समेत पूरे चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है, क्‍योंकि उन भागों में रक्‍त का प्रवाह तेज हो जाता है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 23/25
कामातुर स्‍त्री प्‍यार पाने के लिए अपने पैरों को एक-दूसरे से रगड़ती है. ऐसा करके वह अपनी कोमल और प्रेमासक्‍त भावना का इजहार करती है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 24/25
ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि हर परिस्थिति और हर व्‍यक्ति पर बॉडी लैंग्‍वेज के ये सूत्र लागू हों, यह कोई आवश्‍यक नहीं है.
बॉडी लैंग्‍वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड' | किस के किस्‍से
  • 25/25
सामान्‍य अवस्‍था में स्त्रियां अपने दोनों पैरों को सटाकर रखना पसंद करती हैं, जबकि काम के आवेश में आने के बाद उसके दोनों पैरों के बीच की दूरी अचानक ही बढ़ जाती है.
Advertisement
Advertisement