कॉमेडियन एलेनोर कॉनवे ने बताया कि उनकी तीन बुरी आदतें थीं, शराब, ड्रग और पुरुष. 2014 में उन्होंने शराब और ड्रग छोड़ दिया लेकिन इसके बाद उनका पूरा फोकस डेटिंग पर चला गया. धीरे-धीरे वो खराब रिलेशनशिप और खराब सेक्स की तरफ बढ़ती जा रही थी और वो काम पर ध्यान नहीं दे पा रही थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)