scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

आपसी झगड़े में पार्टनर से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें

पार्टनर को चुभने वाली बात ना कहें
  • 1/6

कपल्स के बीच छोटी-छोटी बातों पर नोकझोंक होना आम बात है. हालांकि कभी-कभी ये छोटी-छोटी बातें बड़ी बन जाती हैं और कई बार तो रिश्ते टूटने की बड़ी वजह बन जाती हैं. लड़ाई छोटी हो या बड़ी, बोलते समय हमेशा इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आपकी बातें आपके पार्टनर को ना चुभें.

रिश्तों में ना लाएं कड़वाहट
  • 2/6

लड़ाई-झगड़े में निकली कुछ बातें पार्टनर के मन में गहराई से बैठ सकती हैं और हो सकता है कि आपका रिश्ता पहले जैसे नॉर्मल ना रह जाए. आइए जानतें हैं कुछ ऐसे सीक्रेट, जिन्हें अपनी लव लाइफ में शामिल कर आप पार्टनर की नाराजगी को दूर कर सकते हैं.

काम के साथ पार्टनर को भी समय दें
  • 3/6

कई बार पार्टनर के बिजी शेड्यूल होने की वजह से वो आपका पर्याप्त समय नहीं दे पाता है और जब वो आपके करीब आने की कोशिश करता है तो आप उसे सेल्फिश समझने की गलती कर बैठते हैं. इस तरह के शब्द उन्हें काफी डिसटर्ब कर सकते हैं. इसलिए समस्या का हल चाहते हैं तो गुस्से में भी ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें.

Advertisement
झगड़े को ज्यादा ना बढ़ने दें
  • 4/6

शादी के बाद कपल्स में कहासुनी कोई नई बात नहीं है. हालांकि कई बार झगड़े ज्यादा बढ़ने के कारण लोग शादी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती समझने लगते हैं. ये बातें पार्टनर को बुरी तरह तोड़ देती हैं. इस तरह के विचार मन में न लाएं.

 

पार्टनर को अकेला महसूस ना कराएं
  • 5/6

अक्सर लोग शादी के बाद भी पार्टनर से ज्यादा जॉब को प्राथमिकता देते हैं. नौकरी के साथ-साथ पार्टनर को भी पूरा समय दें. आपका समय न मिलने पर पार्टनर खुद को अकेला महसूस कर सकता है और उसके मन में कई तरह के गलत ख्याल आ सकते हैं.

 

अपने झगड़े में पेरेंट्स को ना लाएं
  • 6/6

आपसी लड़ाई-झगड़े में लोग अक्सर एक-दूसरे के माता-पिता के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा करना सही नहीं है. इससे रिश्ते ज्यादा खराब होने की स्थिति में पहुंच सकते हैं. अपने आपसी झगड़ें में पेरेंट्स को न ही लाएं तो बेहतर होगा.

Advertisement
Advertisement