scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 1/8
किसी भी रिश्ते में कम्युनिकेशन यानी बातचीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बातचीत के जरिए दो लोग और करीब आते हैं. कभी-कभी थकान भरे दिन में हम यही उम्मीद करते हैं कि किसी के साथ बैठकर घंटों बातें कर सकें और छोटी-बड़ी सारी बातें शेयर कर सकें. पर कभी-कभी हम चाहकर भी अपने पार्टनर से सारी बातें नहीं कह पाते.
ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 2/8
कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें शेयर करने से रिश्ते में दरार या दूरियां आ सकती हैं. हर कोई पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में ईमानदारी रखना चाहता है. रिश्ते को किसी भी गलतफहमी से बचाने के लिए और हमेशा एक-दूसरे के करीब रहने के लिए आपको कुछ बातें अपने ब्वॉयफ्रेंड से बिल्कुल नहीं शेयर करनी चाहिए.

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 3/8
ब्वॉयफ्रेंड का परिवार पसंद नहीं


परिवार की बात आने हर कोई पजेसिव हो जाता है. ब्वॉयफ्रेंड के साथ-साथ उसके घर वालों से अच्छा रिश्ता बनाएं. हो सकता है कि कभी कोई ऐसा मौका हो जब आपको ब्वॉयफ्रेंड की मां की बात बुरी लगी हो. ऐसी स्थिति में ब्वॉयफ्रेंड के साथ आराम से इस मुद्दे पर चर्चा करें लेकिन उन्हें ये नहीं लगना चाहिए कि आप उनकी मां की शिकायत कर रही हैं.

Advertisement
ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 4/8
ब्वॉयफ्रेंड और उसके परिवार के मुद्दे के बीच एक दायरा बना कर रखें. ब्वॉयफ्रेंड के सामने कभी भी उसके घर के किसी सदस्य की बुराई न करें. उसे आपकी ये बातें बुरी लग सकती हैं.

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 5/8
दोस्तों के सीक्रेट बताना


एक अच्छा और हेल्दी रिलेशनशिप उन छोटी-छोटी बातों से बनता है जो आप अपने ब्वॉयफ्रेंड से शेयर करती हैं. ये बातें न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत करती हैं बल्कि इनसे आप दोनों के बीच भरोसा भी बढ़ता है. लेकिन अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड ने आपको कोई सीक्रेट बताया है तो आप उसे अपने तक ही रखें. फ्रेंड के सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड को और ब्वॉयफ्रेंड का सीक्रेट दोस्त को बताना गलत है.

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 6/8
खर्चों के बारे में पूछना


एक परफेक्ट रिलेशनशिप एक रास्ते पर साथ-साथ आगे बढ़ना है. पर ब्वॉयफ्रेंड के खर्चों पर नजर रखना अच्छा आइडिया नहीं है. ब्वॉयफ्रेंड किस पर कितना खर्च करना चाहता है ये पूरी तरह से उसका निर्णय होना चाहिए. आपकी टोका-टोकी से ऐसा लग सकता है कि आप गर्लफ्रेंड कम, उसकी मां ज्यादा बनने की कोशिश कर रही हैं.

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 7/8
एक्स के बारे में चर्चा


हर किसी का एक अतीत होता है और उस अतीत के बारे में बार-बार बात नहीं करनी चाहिए. हो सकता है आपका इरादा कुछ और हो पर हो सकता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड अपनी एक्स के बारे में बात करने से असहज महसूस करता हो.

ब्वॉयफ्रेंड से न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार
  • 8/8
अतीत को याद करने से आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपके साथ रिलेशनशिप पर फोकस करने में भी दिक्कत हो सकती है. इसलिए अच्छा होगा कि उससे एक्स गर्लफ्रेंड की चर्चा न करें.

Advertisement
Advertisement