scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..

इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 1/8
अपनी पसंद से शादी करना आज भी किसी टफ टास्क से कम नहीं होता क्योंकि कोई भी माता-पिता ये नहीं चाहते कि उनका बच्चा शादी जैसे मामले में उनकी पसंद की बजाय अपनी पसंद चुने. इसलिए अपने पैरेंटस को अपने पार्टनर से मिलवाने से पहले और शादी की बात करने से पहले कुछ जरूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
इन अहम बातों का ध्यान रखकर परिवार वालों को मानने की इस राह में थोड़ी आसानी जरूर हो सकती है.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 2/8
1. परिवार में जो आपके सबसे करीब हो उसे इस बात के बारे में बताएं जैसे, कई लोग अपने भाई या बहन से बहुत क्लोज होते हैं तो कुछ लोग आपनी भाभी को अपना राजदार बनाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो पहले अपने उस फैमिली मेंबर से राय मशवरा कर लें ताकि वह आपके पैरेंट्स को राजी करने में आपकी मदद कर सके.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 3/8
2. अगर आप शादी करने का पूरा मन बना चुके हैं तो समय-समय पर अपने पैरेंट्स के सामने ऐसी कुछ-कुछ बातें करते रहें ताकि उन्हें आपके मन की बात पता चलती रहे.
Advertisement
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 4/8
3. पार्टनर को अपने पैरेंट्स से पहले एक अच्छे दोस्त की तरह ही मिलवाएं ताकि वह आपके घरवालों के साथ थोड़ा घुलमिल जाए. ऐसा करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इस दौरान आप हर जरूरी बात को भी पार्टनर और घरवालों के साथ शेयर करें ताकि उनके बीच बॉन्डिंग बन सके.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 5/8
4. जब भी मौका मिले, बातों-बातों में अपने उस अच्छे दोस्त की बातें करते रहें.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 6/8
5. धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार हो सकता है कि आपके पैरेंट्स आपकी बात समझ कर भी इग्नोर कर दें. ऐसे में हर संभव कोशिश करके उन्हें अपनी बात समझाने का प्रयास करते रहें.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 7/8
6. अब जब आप अपने पार्टनर के बारे में घर पर सबकुछ बता चुके हैं तो घरवालों को अपने पाटर्नर की अच्छी बातों के बारे में बताएं क्योंकि रंग रूप और जातपात आज भी घरों में अपनी जड़ें रखता है. किसी भी परिवार के लिए अपने बच्चे की शादी एक भावनात्मक फैसला होता है जो वे लेना चाहते हैं. इसलिए उनकी भावनाओं का ख्याल रखना भी आपकी जिम्मेदारी है.
इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी..
  • 8/8
7. जब भी घर पर लव मैरिज को लेकर बहस हो तो कुछ अच्छी और सफल शादियों के उदाहरण पेश करना न भूलें.
Advertisement
Advertisement