scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 1/13
14 फरवरी आते ही लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट खरीदने में व्यस्त हो जाते हैं. अगर वाकई आप अपने पार्टनर को हमेशा खुश देखना चाहते हैं तो उसके लिए गिफ्ट के अलावा और भी बहुत कुछ है जिससे आप वैलेंटाइन डे ही नहीं बल्कि हर दिन को खास बना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 2/13
प्यार के साथ वक्त भी दें: अपनी प्रेमिका या पत्नी को वक्त जरूर दीजिए. उसे आपके अटेंशन के लिए तरसना ना पड़े. आप कितना समय देते हैं, उसी से महिलाएं आपके प्यार को समझती हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कितना बिजी क्यों ना हों, घर टाइम पर पहुंचें. वीकेंड पर डेट्स पर ले जाएं.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 3/13
तारीफ करें: पार्टनर के लुक, हेयरस्टाइल, बॉडी, कपड़े और उसके कामों की तारीफ करना सीखिए. आपके कहे हुए शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. ऐसा मत सोचिए कि इतने समय बाद अब पार्टनर की तारीफ करने की क्या जरूरत है.

Advertisement
Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 4/13
सॉरी बोलना सीखिए: जब आप गुस्से में कुछ गलत कर बैठें तो जल्द से जल्द माफी मांग लीजिए. बिना सॉरी बोले मूव ऑन ना कर जाएं. इससे यह भी पता चलता है कि आप उसकी भावनाओं की कितनी कद्र करते हैं.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 5/13
सरप्राइज गिफ्ट खरीदिए: कभी-कभी अचानक से बिना किसी खास मौके के छोटे-छोटे तोहफे खरीदकर दीजिए. आपके तोहफे मायने नहीं रखते हैं बल्कि इससे उसे आपके प्यार का एहसास होता है.


Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 6/13
सलाह मांगें: अहम मुद्दों पर उसकी राय लें, बातचीत करें. इससे उन्हें यह लगेगा कि आप सच में उन्हें अपने जीवन में पार्टनर मानते हैं. जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में उन्हें साथ लेकर चलें, इससे उन्हें अपनी अहमियत का अंदाजा होगा.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 7/13
सार्वजनिक तौर पर प्यार जताना सीखें: ऑनलाइन, ऑफलाइन, दोस्तों और पैरेंट्स के सामने अपने प्यार को बयां कीजिए. इससे किसी भी महिला को अच्छा महसूस होता है. अगर कोई दोस्त, परिवार का सदस्य या कोई और आपकी पत्नी या प्रेमिका के खिलाफ कुछ बोलता है तो उसका बचाव कीजिए और लोगों को जवाब दीजिए. अपने प्यार को जाहिर करने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता है.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 8/13
चैट मेट बनिए: फोन कॉल का जवाब देते समय भी प्यार जताना जरूरी होता है. काम के बीच में समय निकाल कर उन्हें मैसेज करें और बताएं कि आप उन्हें मिस कर रहे हैं. बात खत्म करने से पहले उन्हें मुस्कुराने पर मजबूर कर दें. नंबर वन चैट मेट बनिए.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 9/13
लड़ाई लंबे समय के लिए ना खींचें: अगर आप दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर लड़ाई चल रही है तो उसे ज्यादा लंबे समय तक ना खींचें. बात करें और जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करें.

Advertisement
Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 10/13
बात करते वक्त उनकी तरफ देखें: जब वो आपसे बात करें तो उनकी तरफ प्यार से देखें. अपना अटेंशन उस वक्त किसी और को ना दें. उन्हें ऐसा नहीं महसूस होना चाहिए कि वो आपसे बातें कर रहीं हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और ही है.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 11/13
घर के कामों में हाथ बंटाएं: घर के कामों में पार्टनर की मदद करें. आपकी पार्टनर केवल आपके घर के काम करने के लिए है, उसे यह एहसास ना होने दें. साथ में काम करने से ज्यादा रोमांटिक क्या हो सकता है.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 12/13
पैरेंटिंग में साथ दें: अगर आपके बच्चे हैं तो पैरेंटिंग में हाथ बंटाएं. बच्चे संभालना सिर्फ मां ही काम नहीं है. जिम्मेदार पिता बनें और पार्टनर को एहसास करांए कि आप जिंदगी के हर मोड़ पर उनके साथ हैं.

Valentine's Day: पुरुषों से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं?
  • 13/13
उनके दोस्तों के सामने तारीफ करें: अपने ही नहीं उनके दोस्तों के सामने भी उनकी तारीफ और रोमांटिक बातें करिए. दोस्तों के सामने उन्हें स्पेशल फील कराएं. अगर आप ये सिंपल सी चीजें अपने पार्टनर के लिए करते हैं तो आपका प्यार और मजबूत और गहरा होता चला जाएगा.

Advertisement
Advertisement