scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक

...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 1/10
दो लोगों के बीच पहला किस बहुत ही इंटीमेट या कभी-कभी वह पल बेहद तनावपूर्ण होता है. लेकिन तब क्‍या होगा जब ऐसे दो लोगों से किस करने को कहा जाए जो एक-दूसरे के लिए पूरी तरह अजनबी हैं?
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 2/10
अमेरिका के लॉस एंजेलिस की फिल्‍मकार तालिया पिलियेवा के एक वीडियो 'फर्स्‍ट किस' की यही थीम थी, जिसमें एक-दूसरे से पूरी तरह अनजान 20 लोगों को ऑन स्‍क्रीन किस करने को कहा गया. इस वीडियो शूट में शामिल हुए ज्‍यादातर प्रतिभागी किस से पहले छाई चुप्‍पी को तोड़ने के लिए हंस पड़े. वहीं, किस के दौरान कई लोग तो उस पल में पूरी तरह खो गए.
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 3/10
आपको बता दें कि यह वीडियो दरअसल एक विज्ञापन के लिए बनाया गया था, जिसे कपड़े बनाने वाली कंपनी रेन स्‍टूडियो के लिए तैयार किया गया था. इस वीडियो को खूब पसंद किया गया और इसे अब तक 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Advertisement
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 4/10
वीडियो की शुरुआत में जब कपल्‍स का एक-दूसरे से परिचय कराया जाता है तब वे बेचैनी से हंसने लगते हैं. एक महिला पहली बार अपने जोड़ीदार पुरुष को देखकर  कैमरा क्रू से पूछती है, 'क्‍या हम किसी भी वक्‍त किस कर सकते हैं'? फिर उन्‍हें बताया जाता है कि जब भी वो तैयार हो जाएं किस कर सकते हैं. इस पर दोनों खूब हंसते हैं.
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 5/10
दूसरे सेग्‍मेंट में दो महिलाएं एक-दूसरे का चेहरा देखती हैं. उनमें से एक मजाक करते हुए फिल्‍मकार से पूछती है, 'क्‍या आप बत्तियां बुझा सकते हैं'? यह सुनकर दूसरी महिला जोर से हंसने लगती है.

...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 6/10
वीडियो में शामिल एक कपल ने तो किस करने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इसके बाद पुरुष ने कहा, 'क्‍या अब हम किस कर सकते हैं?'
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 7/10
लेकिन जब आखिरकार कपल्‍स किस करते हैं तो उनके हाव-भाव पूरी तरह बदल जाते हैं. उनमें से कुछ कपल्‍स ने कहा कि किस के दौरान उनकी केमिस्‍ट्री काफी अच्‍छी थी. सफेद टी-शर्ट पहना एक शख्‍स तो अपनी जोड़ीदार ब्‍लॉन्‍ड महिला के साथ किस करते समय पूरी तरह खो गया. दोनों ने किस से पहले हौले से एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और माथे को एक-दूसरे के सामने किया. किस के दौरान महिला ने अपने हाथ पार्टनर की कमर में डाल दिए, जबकि पुरुष ने बड़े प्‍यार से उसके चेहरे पर हाथ रखा था.
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 8/10
वहीं, एक दूसरा कपल किस करते वक्‍त हौले-हौले मुस्‍कुरा रहा था. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उस पल का मजा ले रहे थे.
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 9/10
फिल्‍ममेकर तालिया पिलियेवा के मुताबिक वीडियो बनाना आसान नहीं था. लेकिन अंत में सबकुछ ठीक-ठाक रहा. उन्‍होंने कहा, 'मैंने पहले भी सेक्‍स दृश्‍यों को निर्देशित किया है, लेकिन यह ज्‍यादा मुश्किल था'.
Advertisement
...जब 20 अजनबियों ने किया लिप लॉक
  • 10/10
यूट्यूब पर काफी लोग इस वीडियो को देखकर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'यह वाकई बहुत अच्‍छा है. यह अपने आप में बेहद खूबसूरत है'. एक अन्‍य यूजर के मुताबिक, 'यह कितना बेहतरीन है कि किस के दौरान कैसे चंद मिनटों के दो अजनबी एक हो जाते हैं'.

Advertisement
Advertisement