scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल

गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 1/13
सेहत को लेकर जागरूक रहने वालों के बीच फिटनेस ट्रैकर्स काफी लोकप्रिय है. ये डिवाइस आपकी वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग जैसी एक्टिविटीज को ट्रैक करती है और ये बताती है कि आपने कब कितनी कैलोरीज बर्न की और आपकी हार्ट बीट किस समय कितनी रही.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 2/13
आजकल एक दूसरे को गिफ्ट में फिटनेस ट्रैकर देने का भी चलन बढ़ता जा रहा है. पर अमेरिका की एक महिला की फिटबिट वॉच से उसका ब्वॉयफ्रेंड शक के घेरे में आ गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 3/13
जेन स्लेटर नाम की रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी दिलचस्प कहानी शेयर की है कि कैसे उसने फिटबिट वॉच से ये जाना कि उसका ब्वॉफ्रेंड उसको धोखा दे रहा है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 4/13
स्लेटर ने बताया कि वो और उसका ब्वॉयफ्रेंड दोनों अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते थे. एक खास मौके पर उसके ब्वॉफ्रेंड ने उसे फिटबिट फिटनेस ट्रैकर गिफ्ट दिया था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 5/13
फिटनेस के प्रति एक-दूसरे को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए दोनों ने एक-दूसरे की फिटबिट वॉच को सिंक कर लिया था.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 6/13
स्लेटर ने बताया, 'एक दिन जब मैं सो रही थी तो अचानक सुबह के चार बजे मुझे उसकी फिजिकल एक्टिविटी का अलर्ट मिला.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 7/13
स्लेटर ने बताया कि वो फिजिकल एक्टिविटी रेट रात या सुबह की जॉगिंग करने से कहीं ज्यादा थी. हालांकि स्लेटर का अब उसके ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 8/13
स्लेटर की कहानी पढ़ने के बाद और कई लोग भी फिटनेस ट्रैकर को लेकर अपने-अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 9/13
नॉर्थ कैरोलिना के लेनोर-राइन यूनिवर्सिटी में एक्सरसाइज साइंस के प्रोफेसर एलेक्स कोच का कहना है कि कोई भी एक्टिविटी करते समय आपकी हार्टबीट कितनी है, फिटबिट जैसे डिवाइस इसका बिल्कुल सटीक अनुमान लगाते हैं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 10/13
कोच ने बताया कि किसी भी शारीरिक गतिविधि की तरह, संबंध बनाने के दौरान भी मांसपेशियों में खिंचाव होता है और दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं इसलिए ये भी फिटनेस मॉनिटर पर दर्ज हो सकता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 11/13
कोच ने कहा कि फिटबिट किसी भी तरह की फिजिकल एक्सरसाइज को पकड़ लेता है इसलिए ये अंतर करना मुश्किल होता है कि डिवाइस में सेक्सुअल एक्टिविटी दर्ज हो रही है या कोई दूसरी शारीरिक गतिविधि.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 12/13
कोच ने ये भी कहा कि सुबह के चार बजे डिवाइस पर हार्ट रेट स्पाइक होने का मतलब सिर्फ यही नहीं है कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है. हो सकता है कि वो मास्टरबेट कर रहा हो क्योंकि इस दौरान भी दिल की धड़कनें उतनी ही बढ़ती हैं जितनी की संबंध बनाने के दौरान.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गर्लफ्रेंड को धोखा देकर महिला से बनाए संबंध, फिटनेस वॉच से खुली पोल
  • 13/13
इतना ही नहीं कभी-कभी आधी रात को तबियत खराब होने, दिल मचलने या उल्टी होने पर भी ये डिवाइस बढ़ी हुई हार्ट बीट को ट्रैक कर लेता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement