scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 1/13
हर किसी के लिए वफादारी की अपनी परिभाषा होती है. किसी के लिए पार्टनर के अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचना भी धोखा है तो किसी के लिए वन नाइट स्टैंड भी धोखा नहीं है. एक शादीशुदा महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें अपने वन नाइट स्टैंड को लेकर अफसोस क्यों नहीं है.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 2/13
35 साल की इस महिला की शादी को 12 साल हो चुके हैं और उसका कोई बच्चा नहीं है. इलाज कराने के लिए उसे अक्सर ही डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

महिला मार्केटिंग फील्ड में है जबकी उसका पति बैंक में काम करता है. ऑफिस के काम और डॉक्टर के क्लिनिक के बीच महिला का दिन गुजर जाता है. महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके सास-ससुर साथ आकर रहने लगे जिसके बाद वो कई सारी जिम्मेदारियों के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही थी.


वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 3/13
महिला ने बताया कि पिछले साल एक मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस के दौरान उसकी मुलाकात उससे 5 साल जूनियर युवक से हुई. इस मुलाकात के दौरान वो युवक पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रही थी.

Advertisement
वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 4/13
पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक-दूसरे के प्रति एक अजीब सा खिंचाव महसूस किया. दोनों एक-दूसरे के साथ लंच पर जाने लगे. दोनों के बीच अच्छी बातें होती थीं. ऑफिस के काम के अलावा भी दोनों के बीच बातें बढ़ने लगीं.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 5/13
आखिरकार दोनों को एक रात साथ में बिताने का मौका मिला. महिला ने लिखा, 'उसके साथ एक रात गुजारने के बाद मैं वो महसूस कर रही थी जिसका एहसास मुझे पिछले कुछ सालों से होना बंद हो गया था.'

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 6/13
महिला ने लिखा, 'मुझे अपनी रुकी हुई जिंदगी फिर से शुरु करने के लिए ये करना बहुत जरूरी सा लग रहा था और मुझे मेरे वन नाइट स्टैंड पर कोई पछतावा नहीं है. मैंने इस बारे में अपने पति को कुछ भी नहीं बताया है.'

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 7/13
महिला का कहना है कि सिर्फ एक अच्छे सेक्स के लिए वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खराब नहीं करना चाहती और वो अच्छी तरह जानती है कि उसे क्या चाहिए.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 8/13
उसने लिखा, 'मैं और मेरा जूनियर दोनों क्लियर थे कि हमें हमनी केमेस्ट्री को रिलेशनशिप का नाम नहीं देना है. हम दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी फॉलो नहीं करते हैं और यहां तक की उस रात के अगले दिन ही घर पहुंचते ही मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.'

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 9/13
इस महिला के साथ काम करने वाली दूसरी कई महिलाओं का भी मानना है कि एक वक्त के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में एक ठहराव आ गया है. खासतौर से बच्चा होने के बाद वो अपने पति के साथ पहले जैसा मानसिक और शारीरिक लगाव नहीं महसूस करती हैं.

Advertisement
वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 10/13
इनमें से ज्यादातर महिलाओं के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर हैं और वो इसे अपने पति के साथ किसी भी तरह का धोखा नहीं मानती हैं.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 11/13
2014 में ग्लोबल डेटिंग वेबसाइट एश्ले मैडीसन भारत में लॉन्च किया गया था. इस वेबसाइट ने हाल ही में भारत में एक सर्वे कराया था. सर्वे में खुलासा हुआ कि 76 फीसदी महिलाएं और 61 फीसदी पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देने को गलत नहीं मानते हैं.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 12/13
बल्कि 81 फीसदी पुरुषों और 68 फीसदी महिलाओं ने ये भी दावा किया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं.

वन नाइट स्टैंड को धोखा नहीं मानती ये महिला, बताई वजह
  • 13/13
एश्ले मैडीसन के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर क्रिस्टोफ क्रिमर ने बताया, 'बिना किसी मार्केटिंग और प्रचार के ही भारत में हमारे करीब 2.75 लाख यूजर्स हैं. हालांकि क्रिस्टोफ ने ये स्पष्ट किया कि उनकी वेबसाइट एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को प्रमोट नहीं करती है लेकिन अगर कोई चाहता है तो उसे ऐसा माहौल दिया जाता है कि वो खुद को सुरक्षित महसूस करे.'

Advertisement
Advertisement