35 साल की इस महिला की शादी को 12 साल हो चुके हैं और उसका कोई बच्चा
नहीं है. इलाज कराने के लिए उसे अक्सर ही डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ते
हैं.
महिला मार्केटिंग फील्ड में है जबकी उसका पति बैंक में काम करता है. ऑफिस के काम और डॉक्टर के क्लिनिक के बीच महिला का दिन गुजर जाता है. महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके सास-ससुर साथ आकर रहने लगे जिसके बाद वो कई सारी जिम्मेदारियों के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही थी.