scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

रात में गर्लफ्रेंड ने मांगा ब्वॉयफ्रेंड का ट्रैक सूट, खुल गया बड़ा राज!

cheating
  • 1/7

प्यार में धोखा मिलने पर लोग पूरी तरह टूट जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर ऐसा ही वाकया शेयर किया है. महिला ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि उसे किस तरह पता चला कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है.
 

cheating
  • 2/7

लौरी नाम की महिला ने लिखा, 'मैंने रात में पहनने के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड का ट्रैकसूट पैंट मांगा था. मैं इसे पहन कर कहीं बाहर जा रही थी. जब मैंने पैंट के पॉकेट में हाथ डाला तो मुझे कंडोम का एक पैकेट मिला. मैं ये देखकर हैरान रह गई थी. जाहिर तौर पर मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझे धोखा दे रहा था.' लौरी ने अपने वीडियो में कंडोम का पैकेट भी दिखाया.
 

cheating
  • 3/7

इसके बाद लौरी ने अपना कैमरा ब्वॉयफ्रेंड की तरफ घुमा दिया जो बेड पर लेटा हुआ था. लौरी ने वीडियो में लोगो से पूछा ,' क्या मुझे अभी उसे उठाकर सवाल-जवाब करना चाहिए या बाद में?' इस वीडियो को अब तक 770,000 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. 
 

Advertisement
cheating
  • 4/7

कुछ देर बाद ही लौरी ने एक दूसरा वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, 'मैंने उससे अब तक ये कंफर्म नहीं किया है. मैं इस घटना को दिलचस्प बनाना चाहती हूं. लड़कियों क्या तुम मुझे बता सकती हो कि इसे किस तरह आगे ले जाना चाहिए? या फिर मैं बिना कोई उटपटांग हरकत किए सीधे उससे पूछ लूं कि उसने ऐसा क्यों किया?'
 

cheating
  • 5/7

लौरी के सवाल करते ही उसे सलाह देने वालों की लाइन लग गई. लोगों ने महिला को एक से बढ़कर एक तरीके बताए. लौरी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'आपको न्यू ईयर तक इंतजार करना चाहिए. उसे लंच पर ले जाने दीजिए, बिल भरने दीजिए, अपना गिफ्ट उससे ले लीजिए और उसके बदले आप उसे वो कंडोम का पैकेट गिफ्ट में दीजिए.'
 

cheating
  • 6/7

एक अन्य महिला ने सलाह देते हुए लिखा, 'उसके पास जाओ और उसके हाथ में वो कंडोम का पैकेट थमाओ, उसका ट्रैकसूट पैंट वहां रखो और वहां से निकल जाओ.
 

cheating
  • 7/7

एक अन्य वीडियो अपडेट पर लौरी ने खुलासा करते हुए लोगों को बताया, 'मेरा वीडियो देखने के बाद एक महिला ने मुझे इंस्टाग्राम मैसेज किया. उसने कंफर्म किया कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड मेरी एक दोस्त के पीछे पड़ा है और मुझे धोखा दे रहा है. वीडियो के जरिए मुझे मामले की तह तक जाने में मदद मिली है.' 
 

Advertisement
Advertisement