scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह

अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 1/11
एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर कन्फेशन करते हुए लोगों से कुछ सुझाव मांगे हैं. महिला ने बताया कि उसकी शादी को 15 साल हो चुके हैं और उसके चार बच्चे हैं. उसने लिखा, 'मेरे पति एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं और बहुत ही अच्छे पति भी हैं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 2/11
महिला ने लिखा, 'मेरे पति एक आदर्श पति हैं और हर औरत ख्वाहिश रखती है कि उसके पति में भी वो सारी खूबियां हों जो मेरे पति में हैं. मेरे पति मुझसे और मेरे बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और हमारा बहुत ख्याल रखते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 3/11
महिला ने बताया, 'हमारा 6-7 लड़कियों का ग्रुप है और हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं.  हम साल में दो बार कुछ दिनों के लिए बाहर एक साथ घूमने जरूर जाते हैं. हमेशा की तरह हम इस बार भी हम बाहर घूमने गए थे पर इस ट्रिप पर मेरे साथ जो हुआ उसे लेकर मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रही हूं.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 4/11
महिला ने लिखा, 'हमारा ग्रुप एक पब में गया था जहां मैं एक लड़के से मिली. पहली मुलाकात में ही हम एक-दूसरे की तरफ खिंचे चले गए. बातों-बातों में मैं उसके इतने करीब चली गई कि हमने पूरी रात एक साथ बिताई. हमने दो बार शारीरिक संबंध बनाए.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 5/11
महिला ने बताया, 'मेरी दोस्तों को इस बारे में सब कुछ पता है और वो मुझसे बहुत नाराज हैं क्योंकि वो जानती हैं कि मेरे पति कितने अच्छे हैं. मेरे पति मेरी एक दोस्त के पति के बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे डर है कि कहीं वो उन्हें ये सब बातें न बता दे.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 6/11
महिला को डर है कि कहीं उसके पति को उस एक रात के बारे में न पता चल जाए और कहीं वो उसे छोड़ कर न चला जाए. महिला ने अपनी दुविधा बताते हुए लोगों से राय मांगी है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 7/11
महिला ने पूछा, 'मैने जो किया, क्या उसके बारे में मैं अपने पति को बताऊं या एक ये सोचकर रहने दूं कि मेरी दोस्त शायद अपने पति से इस बात का जिक्र नहीं करेगी.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 8/11
आखिर में महिला ने बताया कि ये सब बातें उसे इस कदर परेशान कर रहीं हैं कि वो पिछले कुछ दिनों से न तो ठीक से कुछ खा पा रही है और न ही सो पा रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 9/11
महिला को कई तरह के सुझाव मिल रहे हैं. लोगों ने कहा कि ये पूरी तरह आप पर है कि आप ये बात अपने पति से बताना चाह रही हैं या नहीं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 10/11
कुछ लोगों का कहना था कि अगर आप अपने पति से ये बातें छिपाती हैं और उन्हें कहीं और ये सब पता चलता है तो ज्यादा चांस है कि वो आपको छोड़ दें. अच्छा होगा कि आप खुद ही सब कुछ अपने पति को बता दें.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपने परफेक्ट पति को भी महिला ने दिया धोखा, बताई वजह
  • 11/11
सुझाव में कुछ लोगों ने कहा कि बेवफाई का मतलब रिश्ता खत्म करना नहीं है. कई बार धोखा मिलने के बावजूद एक और मौका देने पर रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत हो जाते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement