scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें

अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 1/6
शादी एक ऐसा बंधन है जिसके लिए कुछ बेसिक चीजों का होना जरूरी है वरना सुहाने सपनों को कड़वी हकीकत में बदलते देर नहीं लगती. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर किसी ऐसी लड़की से शादी करने की सोच रहे हैं, जिसे पैरेंट्स ने पसंद किया है, तो इन कसौटियों पर उसे जरूर परख लें...
अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 2/6
आलसी और दूसरों पर निर्भर:
बीवी ऐसी होनी चाहिए जो पूरे घर को अच्छे से संभाल ले. उसके आने के बाद चीजें पहले से बेहतर हो जाएं. इस बात पर ध्यान जरूर दें अगर आपकी होने वाली बीवी आलसी है और अपने कामों के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहती है तो ऐसी लड़की से शादी आपके लिए मुसीबत बन सकती है.
अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 3/6
इमोशनल अत्याचार:
क्या आपकी गर्लफ्रेंड या होने वाली बीवी को हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करने की बुरी आदत है? क्या वह हर रोज किसी न किसी बात को लेकर आप पर इमोशल अत्याचार करती है? अगर हां तो शादी के बाद ये चीजें बढ़ ही जाएंगी. ऐसे में पहले ही दूरी बना लें.
Advertisement
अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 4/6
सबके साथ कठोर व्यवहार:
अगर आपकी गर्लफ्रेंड का व्यवहार सबके साथ बहुत कठोर है तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है. ऐसे में इस बात की चिंता होना जायज है कि वह आपके माता-पिता के साथ कैसा व्यवहार करेगी?
अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 5/6
झूठ बोलना:
आपकी होने वाली वाइफ आपसे लगातार हर बात पर झूठ बोलती है तो अपने रिश्ते के बारे में आपको दोबारा सोच लेना चाहिए. अक्सर लड़कियां पैसों से जुड़ी बातों पर झूठ बोलती हैं तो कई बार अतीत को छिपाने के लिए भी ऐसा करती हैं. लेकिन हर बात को छिपाने की उसकी कोश‍शि आने वाले समय में आपके बीच बड़े मनमुटाव की वजह बन सकती है.
अपनी होने वाली बीवी की इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें
  • 6/6
हर समय आपको बदलने की बात करती है:
क्या आपकी होने वाली पत्नी हर समय आपको बदलने के बारे में ही बातें करती है? क्या उसे आपकी ज्यादातर आदतों में बुराई ही नजर आती है? अगर हां तो उससे तुरंत कन्नी काटने में ही आपकी भलाई है.
Advertisement
Advertisement