तो क्या आपने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी सीट बुक कर ली है...? क्या आप बिल्कुल टाइम पर हैं और आपने लड़की को इंप्रेस करने के लिए अपना सबसे महंगा और अच्छा जैकेट भी पहन रखा है...? पर क्या आप जानते हैं लड़कियां पहली डेट पर लड़कों में इन सबके के अलावा बहुत सी चीजें नोटिस करती है.
आपकी बॉडी लैंग्वेज, रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ आपका रवैया, आपके नाखून और ऐसी ही कई छोटी-छोटी बातें वो ऑब्जर्व करती है. ऐसे में अगर आप वाकई उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी बातों का पूरा ध्यान रखें:
1. आपके नाखून और आपके बाल
हालांकि ये सुनने में बहुत अटपटा लग सकता है लेकिन महिलाएं पहली मुलाकात में मर्दों के नाखून जरूर देखती हैं. वो देखती हैं कि सामने वाले के नाखून कितने साफ हैं. साथ ही बिखरे बाल भी आपके इंप्रेशन को बिगाड़ सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने स्मार्ट बनकर गए हैं इन दो चीजों में अगर आप फेल हो गए तो आपका इंप्रेशन भी जीरो हो जाएगा.
2. आपका ऑर्डर
हो सकता है कि आपने खाने के लिए जो कुछ ऑर्डर किया हो वो उसे पसंद नहीं आए. ऐसे में खुद आगे बढ़कर कुछ भी ऑर्डर करने से बेहतर है कि आप उसे भी पूछ लें कि वो क्या खाना पसंद करेगी. खाने के बाद उससे ऑर्डर का फीड बैक जरूर लें.
3. आपकी बातचीत
एक बात हमेशा याद रखिए कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने स्मार्ट हैं और कितने अमीर हैं अगर आपकी बातें बोरिंग हैं तो लड़की आपके साथ बैठना पसंद नहीं करेगी. पर बातचीत के दौरान फूहड़ और सेक्स बेस्ड जोक्स कहने से बचें. ये आपका इंप्रेशन खराब कर सकते हैं.
4. मैसेज करना
डेट के बाद आपको फीड बैक देने और जानने की जल्दी होना बहुत सामान्य बात है लेकिन भूलकर भी कोई ऐसा मैसेज न कर दें जिससे आपका बना बनाया इंप्रेशन खत्म हो जाए. स्लैंग का इस्तेमाल करना, गलत अंग्रेजी लिखना और बहुत अधिक इमोशन जताना नुकानदायक हो सकता है.
5. वेटर के साथ आपका व्यवहार
इस बात से आपको मुन्ना भाई फिल्म की याद आ सकती है पर ये सच भी है. लड़कियां पहली डेट पर लड़के के व्यवहार को जज करने के लिए ये जरूर देखती हैं कि वो वेटर्स, रिक्शेवाले या अनजान लोंगों से किस तरह बात कर रहा है.