एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि दो-तिहाई पुरुष महज अपनी पार्टनर को खुश रखने के लिए उनके साथ फिल्म देखने जाते हैं. इन पुरुषों की ना तो फिल्म और ना ही उसमें अभिनय करने वालों में दिलचस्पी होती है लेकिन फिर भी वह अपनी साथी की नाराजगी के डर से उनके साथ सिनेमाहॉल का रुख करते हैं.
ब्रिटेन की एक टिकट वेबसाइट StubHub.co.uk द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि 27 फीसदी पुरुषों ने माना कि इच्छा ना होने पर भी वे अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ उनकी पसंद की फिल्म देखने जाते हैं.
अध्ययन में 59 फीसदी महिलाओं ने इस बात को माना कि वह ऐसी फिल्में अपने पार्टनर को दिखाने ले जाती हैं जिनमें उनकी रूचि होती ही नहीं. जबकि 40 फीसदी पुरुष ऐसा करते हैं.
दो-तिहाई पुरुषों का मानना है कि वे अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए ही फिल्म देखने जाते हैं. 27 पुरुष फीसदी कहते हैं कि बहस करने से ज्यादा बेहतर फिल्म देखना है यानी वह तू-तू मैं-मैं के डर से जाते हैं.
यह बात भी उजागर हुई है कि महिलाएं बहलाकर अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड को राजी भी कर लेती हैं. हालांकि एक-तिहाई महिलाओं को जीवनसाथी की पसंद के खिलाफ जाकर ऐसा करना अच्छा नहीं लगता. आठ में से एक महिला रोमांस का वादा करके और बहला-फुसलाकर अपने पुरुष पार्टनर को अपने साथ लेकर जाती हैं.